ETV Bharat / state

भांजे ने बुजुर्ग मामा- मामी को उतारा मौत के घाट, जादू- टोने के शक में दिया वारदात को अंजाम - murdered

जिले में दो हत्याओं का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने जादू-टोने के शक में अपने ही परिजनों की हत्या कर दी.

मृतक का शव
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:53 PM IST

अनूपपुर। जिसे के कोतवाली थाने के अंतर्गत दुधमनिया में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. हत्याकांड में 62 वर्षीय वृद्ध महिला वेसनिहा बाई और 64 साल के भगवानदीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी.

अनूपपुर जिला पुलिस मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में भगवानदीन गोड और वेसनिहा बाई की अलसुबह लगभग 6:00 बजे धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सरपंच पति भवन सिंह ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक किरण केरकेट्टा सहित एसडीओपी, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय समेत पुलिस स्टाफ ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मृतक भगवानदीन सिंह शव पंचायत भवन के पास से बरामद किया गया, वहीं मृतिका वेसनिहा बाई का सिर धड़ से अलग भांजे पप्पू सिंह के घर में मिला. परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका बेसहनी बाई शौचालय के लिए जंगल की तरफ गई थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई. बच्चे द्वारा जानकारी दिए जाने पर उसका पति भगवानदिन और भांजा पप्पू सिंह बिना सिर के लाश को घर ले आए. तभी भगवानदीन अपने दूसरे घर पंचायत भवन के पास गया, जहां आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस द्वारा तहकीकात करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से मृतका के सिर ढूंढने में कामयाब हो गई.

मृतकों ने कोई संतान नहीं होने की वजह से उन्होंने आरोपी शंकू को गोद ले लिया था. ग्रामीणों ने बताया की शंकू को शक था की उसके मामा- मामी जादू-टोना करते थे, जिसकी वजह से उसके बच्चों की तबीयत खराब रहती है.

अनूपपुर। जिसे के कोतवाली थाने के अंतर्गत दुधमनिया में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. हत्याकांड में 62 वर्षीय वृद्ध महिला वेसनिहा बाई और 64 साल के भगवानदीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी.

अनूपपुर जिला पुलिस मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में भगवानदीन गोड और वेसनिहा बाई की अलसुबह लगभग 6:00 बजे धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सरपंच पति भवन सिंह ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक किरण केरकेट्टा सहित एसडीओपी, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय समेत पुलिस स्टाफ ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मृतक भगवानदीन सिंह शव पंचायत भवन के पास से बरामद किया गया, वहीं मृतिका वेसनिहा बाई का सिर धड़ से अलग भांजे पप्पू सिंह के घर में मिला. परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका बेसहनी बाई शौचालय के लिए जंगल की तरफ गई थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई. बच्चे द्वारा जानकारी दिए जाने पर उसका पति भगवानदिन और भांजा पप्पू सिंह बिना सिर के लाश को घर ले आए. तभी भगवानदीन अपने दूसरे घर पंचायत भवन के पास गया, जहां आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस द्वारा तहकीकात करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से मृतका के सिर ढूंढने में कामयाब हो गई.

मृतकों ने कोई संतान नहीं होने की वजह से उन्होंने आरोपी शंकू को गोद ले लिया था. ग्रामीणों ने बताया की शंकू को शक था की उसके मामा- मामी जादू-टोना करते थे, जिसकी वजह से उसके बच्चों की तबीयत खराब रहती है.

Intro:जिला कोतवाली अंतर्गत ग्राम दुधमनिया में दोहरी हत्याकांड का मामला आया जहां एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला वेसनिहा बाई एवं 64 वर्षीय भगवानदीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी ,

अनूपपुर जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूरी पर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में भगवानदीन गोड पिता कोदू गोड उम्र 65 वर्ष एवं वेसाहनी बाई पति भगवानदीन गोड उम्र 62 वर्ष का आज तड़ाके सुबह लगभग 6:00 बजे धारदार हथियार बांका से निर्मम हत्या कर दिया गया सरपंच पति दूधमनिया भवन सिंह द्वारा कोतवाली पुलिस को उक्त संबंध में जानकारी दिए जाने पर जिले की पुलिस अधीक्षक किरण केरकट्टा सहित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय समेत पुलिस स्टाफ पहुंचकर मामले की पूछताछ कर पंचनामा बनाया

दो अलग अलग जगह पड़ी थीं लाशें पंचायत भवन के पास मृतक भगवानदीन सिंह का सव प्राप्त हुआ तो मृतिका बेसनी बाई की लाश भांजे पप्पू सिंह के घर में मिली ,मृतिका का सिर गर्दन से अलग पाया गया परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका बेसहनी बाई शौचालय के लिए जंगल के तरफ गई थी जिसकी हत्या कर दी गई तब किसी बच्चे द्वारा जानकारी दिए जाने पर उसका पति भगवानदिन एवं भांजा पप्पू सिंह बिना सिर के लाश को घर ले आए और तभी भगवानदीन अपने दूसरे घर पंचायत भवन के पास गया तो उसकी भी हत्या धारदार हथियार बांका से मारकर कर दी गई पुलिस द्वारा तहकीकात करते हुए डॉग स्कॉट की मदद से मृतिका का सिर ढूंढने में कामयाब हो गई।

Body:पुलिस और ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण रामप्रसाद से शंकु ने कहा कि मेरे द्वारा मामा की हत्या कर दी गई है और मैं अब थाना जा रहा हूं रामप्रसाद ग्रामीण का कहना है कि खून से सना हुआ हथियार शंकु सिंह रखा हुआ था और उसने ही दोनों हत्या की होगी बताया गया कि मृतक एवं मृतिका के हत्या का आरोपी शंकु सिंह रिश्ते में मामा भांजा लगते हैं मृतक एवं मृतिका के कोई भी संतान नहीं थी उन्होंने अपने सगे भांजे पप्पू सिंह को गोद लेकर रखा हुआ था ग्रामीणों का कहना है कि शंकु सिंह के बच्चे आए दिन बीमार रहते थे जिन्हें वह झाड़-फूंक कराता रहता था और उसे मृतिका व बेसहनी बाई के ऊपर जादू टोना करने का शक था जिसके कारण उसकी और उसके पति का हत्या शंकु सिंह द्वारा शायद कर दिया है शंकु सिंह के घर में उसकी पत्नी एवं बच्चे जांच के दौरान नहीं मिले अब शंकु सिंह की तलाश मैं जुटी है शंकु के घर में ताला जड़ा हुआ है और वह फरार है पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है घटनास्थल मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरण लता केरकट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचकर मामले का जायजा लिए एवं कार्यवाही के निर्देश दिए।


Conclusion:
बाइट 0 1 - सरपंच भवन सिंह सरपंच दुधमनिया।
बाइट 02 -कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल रॉय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.