अनूपपुर। जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी शासकीय कार्यालयों को कम कर्मचारियों की उपस्थिति में खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कार्यालयों का नियमित रूप से सेनिटाइजेशन करने के भी आदेश जारी किए हैं. वहीं सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिये कहा है.
इसी कड़ी में नगर पालिका अनूपपुर द्वारा नियमित रूप से सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों के सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जिसमें आज कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, कोतवाली, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सेनिटाइजेशन का काम किया गया.