ETV Bharat / state

Anuppur News: छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा पार पहुंचा 5 हाथियों का दल, निगरानी में लगा वन विभाग - अनूपपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा पार कर 5 हाथियों का दल पहुंचा. वन विभाग निगरानी में जुट गया है. (mp forest department)

Group of five elephants in Anuppur
अनूपपुर में पांच हाथियों का समूह
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:14 PM IST

अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीट के जंगल में गुरुवार की सुबह 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा में आ गए. हाथियों के आने की सूचना पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर की ओर से वन विभाग की टीम को हाथियों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. आस-पास मुनादी करा कर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

पांच हाथियों का झुंड पहुंचा अनूपपुर: मिली जानकारी के अनुसार, 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन क्षेत्र में बधौरी बीट हिरनापोड़ी से सुबह अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीच के गढ़ियाटोला-रानी तालाब में पहुंचे. हाथियों का समूह अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार करते हुए कक्ष क्रमांक पीएफ 318 के जंगल में घुस गए. हाथियों के आने की सूचना गांव कदमसरा के रानी तालाब के पास के निवासी अमृतलाल श्याम ने सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी.

शहडोल के कोदवार के जंगलों में पहुंचा 3 हाथियों का नया दल, जयसिंहगनर में पहले से ही डेरा डाले हैं 9 गजराज

शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 लोगों को कुचला, नाइट विजन ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

हाथियों पर वन अमला की निगरानी: सूचना पर बीट प्रभारी नागेश सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. जिस पर वन मंडला अधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति ने वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन अमले को हाथियों के समूह पर नजर रखने का कहा है. आसपास के सभी ग्राम पंचायतों ग्रामीणों को सूचित करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है. गौरतलब है कि 5 हाथियों का समूह विगत 15 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट के जंगल में निरंतर विचरण कर रहा था.

अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीट के जंगल में गुरुवार की सुबह 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा में आ गए. हाथियों के आने की सूचना पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर की ओर से वन विभाग की टीम को हाथियों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. आस-पास मुनादी करा कर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

पांच हाथियों का झुंड पहुंचा अनूपपुर: मिली जानकारी के अनुसार, 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन क्षेत्र में बधौरी बीट हिरनापोड़ी से सुबह अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीच के गढ़ियाटोला-रानी तालाब में पहुंचे. हाथियों का समूह अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार करते हुए कक्ष क्रमांक पीएफ 318 के जंगल में घुस गए. हाथियों के आने की सूचना गांव कदमसरा के रानी तालाब के पास के निवासी अमृतलाल श्याम ने सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी.

शहडोल के कोदवार के जंगलों में पहुंचा 3 हाथियों का नया दल, जयसिंहगनर में पहले से ही डेरा डाले हैं 9 गजराज

शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 लोगों को कुचला, नाइट विजन ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

हाथियों पर वन अमला की निगरानी: सूचना पर बीट प्रभारी नागेश सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. जिस पर वन मंडला अधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति ने वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन अमले को हाथियों के समूह पर नजर रखने का कहा है. आसपास के सभी ग्राम पंचायतों ग्रामीणों को सूचित करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है. गौरतलब है कि 5 हाथियों का समूह विगत 15 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट के जंगल में निरंतर विचरण कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.