अनूपपुर। जिले के जैतहरी नगर परिषद के परिणाम घोषित हो गए हैं. 15 वार्डों में से 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं 6 सीटों पर कांग्रेस जीती है. इस बार 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है. इस प्रकार भाजपा व कांग्रेस दोनो में से किसी को पूर्ण बहुमत नही मिला है. पूरे चुनाव में कई वार्डों में भाजपा और कांग्रेस को निर्दलीय सीधी टक्कर देते दिखे. चुनाव के परिणाम आते ही भाजपा व कांग्रेस के बीच जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. पिछले कार्यकाल में में कांग्रेस से चुनकर जैतहरी नगर परिषद में नवरत्नी शुक्ला अध्यक्ष बनी थीं, जोकि बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नवरत्नी शुक्ला हो सकती हैं. भारतीय जनता पार्टी दोबारा नगर परिषद में अपना कब्जा करते दिख रही है.
20 जनवरी को हुआ था मतदान : नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को ईवीएम से मतदान हुआ. 15 वार्ड पार्षद पद के लिए 66 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा, जिसकी मतगणना सोमवार 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के मार्गदर्शन में हुई. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी उपस्थित रहे. एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक केके त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे.
इन्होंने दर्ज की जीत : रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 1 से जयप्रकाश अग्रवाल(कांग्रेस), वार्ड क्रमांक 2 से ऋषभ लंहगीर (भाजपा), वार्ड 3 से रविंद्र राठौर (भाजपा ), वार्ड क्रमांक 4 से कैलाश मरावी(भाजपा), वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाई कोल (भाजपा),वार्ड क्रमांक 6 से नारायण दास (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 7 से सुनीता जैन (भाजपा) वार्ड क्रमांक 8 से शकीला अब्दुल (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 9 से नवरत्नी विजय शुक्ला (भाजपा), वार्ड क्रमांक 10 से कविता लाला राठौर (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 11 से जानकी रजक (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 12 से उमंग अनिल गुप्ता (भाजपा), वार्ड क्रमांक 13 से राजकिशोर राठौर (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 14 से भूरी बाई भैना (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 15 से सविता नाथू राठौर (कॉंग्रेस), विजय घोषित किए गए हैं. विजयी घोषित सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार जैतहरी शशांक शेंडे, टीआई जैतहरी केके त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में निर्वाचन मे विजयी अभ्यर्थियों के समर्थक उपस्थित थे.