अनूपपुर। एक तरफ महिला के सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूरी बीजेपी गांधी प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखा तो दूसरी तरफ शिवराज सरकार के मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किए हैं.
मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर की टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है, और कांग्रेस ने इसे बीजेपी का संस्कार बताते हुए कहा है कि शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा से सवाल किया है कि क्या अब वो धरना देंगे. मामले में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता बृजभूषण नाथ का कहना है कि मंत्री आदिवासी प्रत्याशी की धर्मपत्नी के लिए गलत शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, क्या भाजपा यहीं सिखाती है.
वहीं मामले में अनूपपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारे प्रत्याशी के पास भी बिसाहू लाल के खिलाफ कोई बात होगी तो वो भी सामने लाएंगे. हालांकि उन्होंने बिसाहू लाल के आरोपों पर अपने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के निजी जीवन की कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री के पास कोई ऐसी जानकारी है, तो हमारे प्रत्याशी की शिकायत करें मीडिया को बयान देने से क्या होगा.
गौरतलब है कि दलबदल से पहले बिसाहू लाल कांग्रेस में हुआ करते थे. तो वह जयप्रकाश अग्रवाल के काफी करीबी हुआ करते थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही मीडिया से बात करते हुए मंत्री बिसाहू लाल ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को चेतावनी देते हुए कहा था, कि '3 तारीख के बाद जयप्रकाश अग्रवाल की दुर्गति कर दूंगा' और अब कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर आए उनके बयान ने सियासी गलियारों में भूचाल मचा दिया है.