अनूपपुर। कोरोना वायरस की लड़ाई में कई आमजन जिम्मेदारी से सहयोग कर रहे है. वहीं समाजसेवियों, आमजनों और औद्योगिक संस्थानों द्वारा भी प्रशासन को विभिन्न सहयोग मिल रहा है. इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय अनूपपुर को एमबी पावर जैतहरी ने 2 वेंटिलेटर प्रदान किए गए हैं, जिसके बाद अब जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए 3 वेंटिलेटर हो गए हैं.
प्लांट हेड और सीईओ एमबी पावर जैतहरी, बीके मिश्रा,एचआर एडमिन हेड आरके खटाना ने शुक्रवार को 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा है.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सहयोग के लिए एमबी पावर के चेयरमैन रतुल पुरी और समस्त एमबी पावर प्रबंधन को धन्यवाद दिया है. प्लांट हेड मिश्रा ने कोरोना के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करने, साथ ही शासन के समस्त निर्देशों के अनुपालन की बात कही. जिला चिकित्सालय अधीक्षक और सिविल सर्जन डॉक्टर एससी राय ने कहा कि आपात परिस्थितियों में वेंटिलेटर अत्यंत आवश्यक, इनसे कोरोना से लड़ने में सहयोग मिलेगा. इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय के स्टाफ के साथ एमबी पावर जैतहरी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.