अनूपपुर। देशभर में जिस तरह महामारी कोविड-19 अपना कहर बरपाए हुए हैं, उसी तरह देश का हर एक शख्स इस संकट की घड़ी में जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. सात साल की स्नेहल ने अपने गुल्लक में जाम किए हुए पैसों को आपदा राहत कोष में दान करके मिसाल पेश की है.
जानें ये भी- दस साल की अदिति ने पेश की मिसाल, एसडीएम को सौंपी गुल्लक की राशि
कोतमा नगर में रहने वाली स्नेहल के पिता विद्युत मंडल कार्यालय में सहायक अभियंता के पद में पदस्थ हैं. स्नेहल ने बताया कि, कोरोना से लड़ने के लिए उनके दान किए पैसे देश के काम आएंगे. स्नेहल ने अपनी मां से पूछा कि, कोरोना वायरस क्या है और दुकानें क्यों बंद है, तब मम्मा ने कोरोना वायरस के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने अपने बचाए हुए पैसे कोरोना पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में दान करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- जारी है कोरोना से जंग: पॉकेट मनी के पैसों से मास्क बनाकर बांट रहीं दो बहनें
जानें ये भी-अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसे बच्ची ने सीएम राहत कोष में किए दान
SDM कोतमा ने स्नेहल द्वारा दिए गए इस दान को समाज के लिए एक आदर्श बताया है. उन्होंने कहा कि, छोटी सी बच्ची ने शहर ही नहीं, बल्कि अनूपपुर जिले का नाम रोशन किया है. समाज के लिए सकारात्मक संदेश दिया है. जिससे समाज कुछ सीखेगा और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएगा.