ETV Bharat / state

Laborers Anger : भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने परिवार सहित अनूपपुर वन कार्यालय में डाला डेरा - Forest Department got work done in Amarkantak

अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र अमरकंटक में वन विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए उमरिया जिले के मजदूरों को बुलाकर झाड़ियों की साफ- सफाई और गड्ढों की खुदाई कराई. भुगतान में लेटलतीफी किए जाने से नाराज मजदूरों ने परेशान होकर अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द मजदूरी भुगतान कराए जाने की गुहार लगाई है. भुगतान न होने तक कलेक्ट्रेट ना छोड़ने की भी चेतावनी दी है. (Laborers camped in Anuppur forest office) (Laborers camped for pay wages)

Laborers camped in Anuppur forest office
मजदूरों ने परिवार सहित अनूपपुर वन कार्यालय मे डाला डेरा
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:30 PM IST

अनूपपुर। मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों ने वन मंडल कार्यालय में जाकर 2 दिनों से डेरा डाल दिया है. मजदूरों का आरोप है कि वन विभाग अमरकंटक के डिप्टी रेजर और नाकेदार के द्वारा बुलवाकर करीब डेढ़ माह तक अमरकंटक के जालेश्वर मार्ग में पौधरोपण हेतु झाड़ियों की साफ सफाई के साथ ही गड्ढों की खुदाई करवाई गई. यहां काम पर बुलवाने के दौरान कहा गया था कि नगद भुगतान किया जाएगा और खाने-पीने तथा ठहरने की उचित व्यवस्था रहेगी.

मजदूरों ने परिवार सहित अनूपपुर वन कार्यालय मे डाला डेरा

अमरकंटक में वन विभाग ने कराया काम : 50 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उमरिया जिले से काम करने अमरकंटक आए. काम पूरा करा लिया गया, जब भुगतान की बारी आई तो खाते में भुगतान कराए जाने की बात कहीं गई, वह भी प्रोजेक्ट के तहत जो शासन का मानदेय निर्धारित होगा, वह दिया जाएगा. मजदूरों ने कहा कि यदि पहले ही कह दिया गया होता तो वह खाता की जानकारी लेकर आते. खाने पीने के लिए उनके पास रुपए नहीं है और ना ही कोई राशन है.

Gangrape In Gwalior : स्कॉर्पियो में बंधक बनाकर पहाड़ी पर महिला से गैंगरेप, तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस

वापस घर जाना है लेकिन रुपए नहीं हैं : वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने उन्हें गुमराह करके काम करा लिया. अब भुगतान देने में टालमटोल कर रहे हैं. साथ ही धमकी दे रहे हैं कि हम अपने अनुसार ही भुगतान करेंगे. बताया गया 60 गुणे 60 के 18 हजार 320 और 30 गुणे 30 के 34 हजार 413 गड्ढे सभी मजदूरों ने मिलकर तैयार किए हैं. वन अधिकारी डॉ एए अंसारी ने बताया कि अनूपपुर जिले के अमरकंटक क्षेत्र का मामला है जहां कल मजदूरों ने कलेक्टर परिसर गए थे. जिला श्रम अधिकारी मिलकर पंचनामा तैयार किया गया. साथ ही मजदूरों द्वारा दबाव या बनाया जा रहा है कि नगद मजदूरी का भुगतान करें, परंतु वन विभाग में मजदूरी भुगतान का प्रावधान केवल बैंक के माध्यम से ही होता है. (Laborers camped in Anuppur forest office) (Laborers camped for pay wages)

अनूपपुर। मजदूरी की मांग को लेकर मजदूरों ने वन मंडल कार्यालय में जाकर 2 दिनों से डेरा डाल दिया है. मजदूरों का आरोप है कि वन विभाग अमरकंटक के डिप्टी रेजर और नाकेदार के द्वारा बुलवाकर करीब डेढ़ माह तक अमरकंटक के जालेश्वर मार्ग में पौधरोपण हेतु झाड़ियों की साफ सफाई के साथ ही गड्ढों की खुदाई करवाई गई. यहां काम पर बुलवाने के दौरान कहा गया था कि नगद भुगतान किया जाएगा और खाने-पीने तथा ठहरने की उचित व्यवस्था रहेगी.

मजदूरों ने परिवार सहित अनूपपुर वन कार्यालय मे डाला डेरा

अमरकंटक में वन विभाग ने कराया काम : 50 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे उमरिया जिले से काम करने अमरकंटक आए. काम पूरा करा लिया गया, जब भुगतान की बारी आई तो खाते में भुगतान कराए जाने की बात कहीं गई, वह भी प्रोजेक्ट के तहत जो शासन का मानदेय निर्धारित होगा, वह दिया जाएगा. मजदूरों ने कहा कि यदि पहले ही कह दिया गया होता तो वह खाता की जानकारी लेकर आते. खाने पीने के लिए उनके पास रुपए नहीं है और ना ही कोई राशन है.

Gangrape In Gwalior : स्कॉर्पियो में बंधक बनाकर पहाड़ी पर महिला से गैंगरेप, तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस

वापस घर जाना है लेकिन रुपए नहीं हैं : वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने उन्हें गुमराह करके काम करा लिया. अब भुगतान देने में टालमटोल कर रहे हैं. साथ ही धमकी दे रहे हैं कि हम अपने अनुसार ही भुगतान करेंगे. बताया गया 60 गुणे 60 के 18 हजार 320 और 30 गुणे 30 के 34 हजार 413 गड्ढे सभी मजदूरों ने मिलकर तैयार किए हैं. वन अधिकारी डॉ एए अंसारी ने बताया कि अनूपपुर जिले के अमरकंटक क्षेत्र का मामला है जहां कल मजदूरों ने कलेक्टर परिसर गए थे. जिला श्रम अधिकारी मिलकर पंचनामा तैयार किया गया. साथ ही मजदूरों द्वारा दबाव या बनाया जा रहा है कि नगद मजदूरी का भुगतान करें, परंतु वन विभाग में मजदूरी भुगतान का प्रावधान केवल बैंक के माध्यम से ही होता है. (Laborers camped in Anuppur forest office) (Laborers camped for pay wages)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.