अनूपपुर। जिले के बिजुरी नगर में मानसिक रूप से परेशान एक युवक को उसके परिजनों ने प्रशासन की ओर से सहायता न मिलने से परेशान होकर घर में ही जंजीरों से बांधकर रखा है. दरअसल, मानसिक रुप से परेशान युवक द्वारा पड़ोसियों को पत्थर मारकर घायल करने के साथ ही परिजनों को भी मारने के प्रयास किए जा रहे थे. ऐसे में उनके पास इस उपाय के अलावा कोई रास्ता भी नहीं बचा था ताकि उसे नियंत्रित किया जा सके.
- पिछले 10 वर्षों से परेशान युवक
बिजुरी नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी 30 वर्षीय मानसिक रुप से परेशान साकिर मोहम्मद बचपन से ही ऐसा नहीं था बल्कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान मानसिक अवसाद से ग्रसित हो जाने के कारण वह इस बीमारी की चपेट में आ गया. जिसके कारण बीते 10 वर्षों से साकिर मानसिक बीमारी से ग्रसित है. हालांकि बीच-बीच में इलाज हो जाने से वह कुछ समय के लिए ठीक भी हो जाता है, लेकिन फिर से परिजनों की बात न मानने और समय पर दवाइयों का सेवन न करने से वह गंभीर रूप से इस बीमारी से ग्रसित हो चुका है.
- युवक 1 साल पहले ठीक हो चुका था
करीब 1 वर्ष साल पहले शाकिर की मानसिक स्थिति ठीक हो जाने के कारण वह अंबिकापुर में नौकरी कर रहा था. जिसके बाद मानसिक दौरा पड़ने पर बीते 4 महीने से वह ऐसी ही स्थिति में है.