ETV Bharat / state

काल बनी कलह! गला घोंट कर पिता ने की 3 साल की बेटी की हत्या, फिर शव को सीने से लगा रोते हुए पहुंचा थाने - काल बना कलह!

साली के चक्कर में परिवार इस कदर उलझा कि उजड़ ही गया, तीन साल की मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और पिता ही उसका हत्यारा (Father killed his 3 year old girl) बन गया. अब पुलिस पारिवारिक कलह की पड़ताल कर रही है.

Father killed his 3 year old girl
तीन साल की बेटी का पिता ने घोंटा गला
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 4:52 PM IST

अनूपपुर। राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में एक युवक ने अपनी 3 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या (Father killed his 3 year old girl) कर दी, फिर जब उसे अपनी करतूत पर पछतावा हुआ तो अपनी मृत बेटी को सीने से चिपकाकर पुलिस थाने पहुंच गया.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

बेटी का शव सीने से लगा थाने पहुंचा पिता

बरगी टोला पंचायत निवासी संतराम पिता आनंदराम मरावी 35 वर्ष सोमवार की सुबह करीब 9 बजे राजेंद्र ग्राम थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है तो पुलिस भी अवाक रह गई. आरोपी अपनी तीन वर्षीय बेटी गायत्री को सीने से लगाकर शॉल से ढक रखा था. पुलिस मामले की तहकीकात के लिए आरोपी को साथ लेकर उसके गांव गई.

Father killed his 3 year old girl
थाने पहुंचा हत्यारोपी पिता

पारिवारिक कलह में उजड़ गया परिवार

पुष्पराजगढ़ एसडीओपी आशीष भंराडे ने बताया कि बरगी टोला निवासी संतराम का अपने छोटे भाई से यह विवाद चल रहा था कि साली को अपने साथ रखेगा. पत्नी का भी इसी बात को लेकर पति संतराम से झगड़ा चल रहा था. आरोपी का छोटा भाई चाहता है कि वह महिला को रखे और आरोपी भी अपने साथ रखना चाहता है. पिछले एक माह से तीनों के बीच महिला को लेकर झगड़ा चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब 7 बजे संतराम घर से करीब 5 मीटर दूर डोंगरी जंगल में अपनी 3 वर्षीय बेटी गायत्री को लेकर गया और वह गला घोंट कर मार डाला. यह जानकारी आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर दी थी.

अनूपपुर। राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में एक युवक ने अपनी 3 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या (Father killed his 3 year old girl) कर दी, फिर जब उसे अपनी करतूत पर पछतावा हुआ तो अपनी मृत बेटी को सीने से चिपकाकर पुलिस थाने पहुंच गया.

इंदौर गैंगरेपः अय्याशी के अड्डे ने खोले कई राज, हर रोज होती थी न्यूड पार्टी, देखें सर्च ऑपरेशन में पुलिस को क्या क्या मिला

बेटी का शव सीने से लगा थाने पहुंचा पिता

बरगी टोला पंचायत निवासी संतराम पिता आनंदराम मरावी 35 वर्ष सोमवार की सुबह करीब 9 बजे राजेंद्र ग्राम थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है तो पुलिस भी अवाक रह गई. आरोपी अपनी तीन वर्षीय बेटी गायत्री को सीने से लगाकर शॉल से ढक रखा था. पुलिस मामले की तहकीकात के लिए आरोपी को साथ लेकर उसके गांव गई.

Father killed his 3 year old girl
थाने पहुंचा हत्यारोपी पिता

पारिवारिक कलह में उजड़ गया परिवार

पुष्पराजगढ़ एसडीओपी आशीष भंराडे ने बताया कि बरगी टोला निवासी संतराम का अपने छोटे भाई से यह विवाद चल रहा था कि साली को अपने साथ रखेगा. पत्नी का भी इसी बात को लेकर पति संतराम से झगड़ा चल रहा था. आरोपी का छोटा भाई चाहता है कि वह महिला को रखे और आरोपी भी अपने साथ रखना चाहता है. पिछले एक माह से तीनों के बीच महिला को लेकर झगड़ा चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब 7 बजे संतराम घर से करीब 5 मीटर दूर डोंगरी जंगल में अपनी 3 वर्षीय बेटी गायत्री को लेकर गया और वह गला घोंट कर मार डाला. यह जानकारी आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.