अनूपपुर। जिले मे आज सोशल मीडिया (Social Media) पर पुलिस विभाग (police department) के फर्जी तबादले का लिस्ट जारी होने के बाद हाहाकार मच गया. लिस्ट में करीब 24 से 25 पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज हैं.
पुलिस विभाग की गोपनीयता पर सवाल
जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के ज्वाइन करने के बाद से यहां अपराध पर लगाम कसने की हर संभव कोशिश की जा रही है. लगातार अपराध को कम करने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. दूसरी ओर कोयलांचल क्षेत्र मे सूदखोरी को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं आज स्थानांतरण के फर्जी लिस्ट जारी होने के बाद से अनूपपुर पुलिस विभाग पर गोपनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो चुका है.
ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने के नाम पर 1.76 लाख रुपये की ठगी, फौजी बनकर की बात
पुलिस अधीक्षक ने नहीं उठाया फोनइस संबंध में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से ईटीवी भारत ने फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा, तो उनकी तरफ से फोन रिसीव नहीं किया गया.