अनूपपुर। इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण ग्रामीण अंचलों तक पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग अपने गांव को संक्रमण से बचाने के लिए गांव की सीमाओं को सील कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिए, हम सभी ग्रामीणों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो भी बाहरी व्यक्ति हमारे गांव में आएगा. पहले उसे टेस्ट कराकर आना होगा जिससे हमारे गांव में संक्रमण से बचा जा सके.
देखल ग्राम पंचायत में 'नो एंट्री'
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देखल के युवाओं की टीम, संक्रमण से बचने के लिए गांव को सील कर दिया गया है. उनका कहना है कि प्रशासन भी हमारा सहयोग कर रहा है और नया व्यक्ति हमारे गांव में आते हैं पहले हम उसके टेस्टिंग करवाते हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही उसको हम अपने ग्राम में अंदर आने की अनुमति देते हैं. नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जमुना बस्ती के युवाओं ने भी बाहरी लोगों का प्रवेश पर रोक लगा दी है और पहरेदारी कर रहे हैं.
'हम होंगे कामयाब' एसपी ने गीत के जरिए जनता से अपील की
अब तक कोरोना जांच रिपोर्ट में अनूपपुर में 6265 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 975 है, जबकि सोमवार को 207 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस प्रकार अब तक 5236 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं वर्तमान में संक्रमण की वजह से अब तक 53 व्यक्तियों जान गवा चुके हैं.