ETV Bharat / state

अनुपपूर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, गड्ढे तो खुदे लेकिन पोल नहीं लगे - Anuppur ward number 10

अनूपपुर के वार्ड नंबर 10 के रहवासियों की कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी वहां ध्यान नहीं दे रहे हैं.

negligence of the electricity department
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:45 PM IST

अनूपपुर। जिले में बिजली विभाग की अनदेखी और बड़ी लापरवाही से लोगों और जानवरों की जान को हर पल खतरा बना हुआ है. बिजली के खंभे का सही तरीके से न लगा होना और बिजली को पोल से तारों का नीचे तक लटकना हमेशा लोगों के सिर पर मौत के साये की तरह मंडराता रहता है. रहवासियों ने कई बार पार्षद जानकी प्रसाद राठौर को इस बारे में जानकारी दी, बावजूद इसके आज तक परेशानी जस की तस बनी हुई है.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

पार्षद जानकी प्रसाद राठौर ने रहवासियों की इस परेशानी के बारे में कई बार कलेक्टर और बिजली विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया है कि बिजली के खंभे सही तरीके से लगाए जाएं और सही तरीके से बिजली की तार का निर्माण कराया जाए, जिससे लोगों के आवागमन में कोई खतरा न हो. लेकिन अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

बिजली विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है. वहीं बिजली के खंभे के पास ही तालाब है, जिससे वार्ड नंबर 10 के ज्यादातर लोग इस तालाब का इस्तेमाल करते हैं. वहीं सामने हनुमान जी की मंदिर होने से श्रद्धालु भी मंदिर पर पहुंचते ही रहते हैं. इसके बावजूद सूचना मिलने के बाद भी अधिकारियों की जवाबदारी यह नहीं है कि तारों को हटवाया जाए या खंभे गढ़वा कर बिजली पोल को आगे बढ़ाया जाए.

ये भी पढे़ं- टूटे खंभे पर खड़ा 100 केवी का ट्रांसफार्मर, हादसे के इंतजार में स्थानीय प्रशासन!

जानकारी के मुताबिक आज से सात महीने पहले करीब 6 पोल के लिए गड्ढे खुदवाए गए थे. उन गड्ढों में पानी तो भरा है लेकिन आज तक उस में पोल नहीं लगे जिससे मकड़ियों की जाल की तरह बिजली का वायर कभी भी टूट के नीचे गिरकर किसी की भी जान को हानि पहुंचा सकता है.

अनूपपुर। जिले में बिजली विभाग की अनदेखी और बड़ी लापरवाही से लोगों और जानवरों की जान को हर पल खतरा बना हुआ है. बिजली के खंभे का सही तरीके से न लगा होना और बिजली को पोल से तारों का नीचे तक लटकना हमेशा लोगों के सिर पर मौत के साये की तरह मंडराता रहता है. रहवासियों ने कई बार पार्षद जानकी प्रसाद राठौर को इस बारे में जानकारी दी, बावजूद इसके आज तक परेशानी जस की तस बनी हुई है.

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

पार्षद जानकी प्रसाद राठौर ने रहवासियों की इस परेशानी के बारे में कई बार कलेक्टर और बिजली विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया है कि बिजली के खंभे सही तरीके से लगाए जाएं और सही तरीके से बिजली की तार का निर्माण कराया जाए, जिससे लोगों के आवागमन में कोई खतरा न हो. लेकिन अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

बिजली विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है. वहीं बिजली के खंभे के पास ही तालाब है, जिससे वार्ड नंबर 10 के ज्यादातर लोग इस तालाब का इस्तेमाल करते हैं. वहीं सामने हनुमान जी की मंदिर होने से श्रद्धालु भी मंदिर पर पहुंचते ही रहते हैं. इसके बावजूद सूचना मिलने के बाद भी अधिकारियों की जवाबदारी यह नहीं है कि तारों को हटवाया जाए या खंभे गढ़वा कर बिजली पोल को आगे बढ़ाया जाए.

ये भी पढे़ं- टूटे खंभे पर खड़ा 100 केवी का ट्रांसफार्मर, हादसे के इंतजार में स्थानीय प्रशासन!

जानकारी के मुताबिक आज से सात महीने पहले करीब 6 पोल के लिए गड्ढे खुदवाए गए थे. उन गड्ढों में पानी तो भरा है लेकिन आज तक उस में पोल नहीं लगे जिससे मकड़ियों की जाल की तरह बिजली का वायर कभी भी टूट के नीचे गिरकर किसी की भी जान को हानि पहुंचा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.