ETV Bharat / state

MP में दिनदहाड़े युवक ने सास-बहू की घर के सामने की हत्या,दोनों से थी बस एक ही डिमांड, पुलिस खड़ी रही लोगों ने घर जलाया - saas bahu murder in land dispute mp

अनूपपुर में 2 महिलाओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. दोनों महिलाएं रिश्ते में सगी सास-बहू थी. हत्या की वारदात का कारण जान लोग हैरान हैं कि कोई पड़ोसी एक 2 महिलाओं की मामूली सी बात पर कैसे जान ले सकता है. शहडोल संभाग के ADGP ने आरोपी पर इनाम घोषित किया है.

mp latest crime
अनूपपुर में दिनदहाड़े सास बहू की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 8:52 PM IST

अनूपपुर में सास बहू की निर्मम हत्या

अनूपपुर। महज 2 गज के रास्ते के लिए एक शख्स ने 2 महिलाओं को उनके ही घर के सामने मौत के घाट उतार उतार दिया. सुनकर कोई भी सकते में आ जाएगा. एमपी के अनूपपुर में ऐसी ही हत्या की दिल दलहा देने वाली वारदात हुई है. जिन दो महिलाओं की हत्या हुई है उनका परिवार अपने पड़ोसी को जमीन से होकर जाने का रास्ता नहीं दे रहे थे. इसी गुस्से में आरोपी ने इतनी बड़ा वारदात को अंजाम दे दिया. मामला अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव क है जहां सगी सास और बहू की हत्या हुई. घटना मंगलवार सुबह 10:30 बजे की है. आरोपी छोटन रैदास कुल्हाड़ी लेकर महिलाओं के रास्ते में खड़ा था. पहले तो उसने दोनों महिलाओं से झगड़ा किया और फिर कुल्हाड़ी से हमला.

कैसे हुई हत्या की वारदात: पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, दोनों महिलाएं खेत पर काम करके घर आ रही थीं, तभी सड़क किनारे आरोपी घर ने उन्हे रोका और झगड़ा करने लगा. आरोपी ने हाथ में कुल्हाड़ी ले रखा था. सबसे पहले उनसे जतनवती नाम की महिला के उपर हमला किया जो बहु थी. महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह देख सास तिहारा बाई ने मौके से भागने का प्रयास किया. जैसे ही वह सड़क पर पहुंची आरोपी ने कुल्हाड़ी से ऐसा प्रहार किया कि वह भी सड़क पर गिरकर ढेर हो गई. मृतकों में बहू जतनवती (36 साल) और सास तिहारा बाई (56 साल) की थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक महिलाओं को बचाने कौन आया: जब आरोपी इन दोनों महिलाओं पर हमला कर रहा था इसी दौरान नरेश और विजय प्रजापति भी बीच-बचाव करने पहुंचे. उन्हें भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को जिले के कोतमा स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी खेत की जमीन से रास्ता मांग रहा था जो पीड़ित परिवार देने के लिए राजी नहीं था. यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इस घटना के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को लेकर भाग निकला. उसका पूरा परिवार भी घर छोड़कर चला गया.

ये भी पढ़ें :-

ग्रामीणों ने किया रोड जाम: इस घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए. जैतहरी-कोतमा स्टेट हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंच गई.आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रोड़ बंद कर दिया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना को देखते हुए ग्रामीणों में गुस्सा है. जिसके चलते कुछ ग्रामीणों ने आरोपी के घर में खड़ी बाइक में आग लगा दी. इससे लपटें घर के बाकी हिस्सों में भी पहुंच गईं और घर भी जल गया. पूरा वाकया पुलिस के सामने हुआ.

आरोपी के ऊपर 30 हजार का इनाम: शहडोल संभाग के एडीजीपी डीसी सागर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने मौके का मुआयना किया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि "जो भी आरोपी छोटन रैदास की जानकारी पुलिस को देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और साथ ही 30 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा. यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है. इसको लेकर पुलिस आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी."

अनूपपुर में सास बहू की निर्मम हत्या

अनूपपुर। महज 2 गज के रास्ते के लिए एक शख्स ने 2 महिलाओं को उनके ही घर के सामने मौत के घाट उतार उतार दिया. सुनकर कोई भी सकते में आ जाएगा. एमपी के अनूपपुर में ऐसी ही हत्या की दिल दलहा देने वाली वारदात हुई है. जिन दो महिलाओं की हत्या हुई है उनका परिवार अपने पड़ोसी को जमीन से होकर जाने का रास्ता नहीं दे रहे थे. इसी गुस्से में आरोपी ने इतनी बड़ा वारदात को अंजाम दे दिया. मामला अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव क है जहां सगी सास और बहू की हत्या हुई. घटना मंगलवार सुबह 10:30 बजे की है. आरोपी छोटन रैदास कुल्हाड़ी लेकर महिलाओं के रास्ते में खड़ा था. पहले तो उसने दोनों महिलाओं से झगड़ा किया और फिर कुल्हाड़ी से हमला.

कैसे हुई हत्या की वारदात: पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, दोनों महिलाएं खेत पर काम करके घर आ रही थीं, तभी सड़क किनारे आरोपी घर ने उन्हे रोका और झगड़ा करने लगा. आरोपी ने हाथ में कुल्हाड़ी ले रखा था. सबसे पहले उनसे जतनवती नाम की महिला के उपर हमला किया जो बहु थी. महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह देख सास तिहारा बाई ने मौके से भागने का प्रयास किया. जैसे ही वह सड़क पर पहुंची आरोपी ने कुल्हाड़ी से ऐसा प्रहार किया कि वह भी सड़क पर गिरकर ढेर हो गई. मृतकों में बहू जतनवती (36 साल) और सास तिहारा बाई (56 साल) की थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक महिलाओं को बचाने कौन आया: जब आरोपी इन दोनों महिलाओं पर हमला कर रहा था इसी दौरान नरेश और विजय प्रजापति भी बीच-बचाव करने पहुंचे. उन्हें भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को जिले के कोतमा स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी खेत की जमीन से रास्ता मांग रहा था जो पीड़ित परिवार देने के लिए राजी नहीं था. यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इस घटना के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को लेकर भाग निकला. उसका पूरा परिवार भी घर छोड़कर चला गया.

ये भी पढ़ें :-

ग्रामीणों ने किया रोड जाम: इस घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए. जैतहरी-कोतमा स्टेट हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंच गई.आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रोड़ बंद कर दिया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना को देखते हुए ग्रामीणों में गुस्सा है. जिसके चलते कुछ ग्रामीणों ने आरोपी के घर में खड़ी बाइक में आग लगा दी. इससे लपटें घर के बाकी हिस्सों में भी पहुंच गईं और घर भी जल गया. पूरा वाकया पुलिस के सामने हुआ.

आरोपी के ऊपर 30 हजार का इनाम: शहडोल संभाग के एडीजीपी डीसी सागर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने मौके का मुआयना किया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि "जो भी आरोपी छोटन रैदास की जानकारी पुलिस को देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और साथ ही 30 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा. यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है. इसको लेकर पुलिस आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी."

Last Updated : Jun 13, 2023, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.