अनूपपुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए 31 जगहों पर 11-14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र अनूपपुर में जिला अस्पताल प्रांगण में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं, जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
सोनिया गांधी का पीएम को पत्र, कहा- उम्र नहीं, जरूरत के मुताबिक हो टीकाकरण
- 31 केंद्रों में 3311 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन
जिले में जिलाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना से लोगों को बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिले में टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन 31 केद्रों पर 3311 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर 45-60 वर्ष के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.
- डॉक्टरों दे रहे लोगों को सलाह
जिले में टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागारिक अपने पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी को साथ लेकर टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद लोगों को 30 मिनट के लिए निगरानी में रखा जाएगा. यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं, इससे किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं हैं.