ETV Bharat / state

कोरोना से बुजुर्ग की मौत, रिपोर्ट आने से पहले ही कर दिया अंतिम संस्कार - अनूपपुर की लेटेस्ट न्यूज

अनूपपुर जिले में कोरोना से एक (old man dies of corona) वृद्ध की मौत हो गई है. उनकी कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 72 तक पहुंच गई है.

Anuppur corona cases
अनूपपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 1:12 PM IST

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (old man dies of corona) के बीच अब मौतें भी होने लगी हैं. अनूपपुर जिले में मंगलवार को एक कोविड मरीज की मौत हो गई. हैरत वाली बात यह है कि रिपोर्ट आने से पहले ही संक्रमित व्यक्ति का बगैर कोविड प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार करा दिया गया. ग्राम वेंकट नगर निवासी 75 वर्षीय जमुना प्रसाद सोनी को 9 जनवरी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें शहडोल मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. वेंकटनगर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक की कोविड जांच अनूपपुर एवं शहडोल में हुई थी, लेकिन मौत के पहले और अंतिम संस्कार किए जाने से पहले तक जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी थी.

अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के सैंपल लेने के आदेश

इस मामले पर ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय से बात की. उन्होंने बताया कि जमुना प्रसाद पहले बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. हालत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें अनूपपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहां से तत्काल शहडोल मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जैतहरी जनपद के सीईओ को परिजनों और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.

CM ने माना फिलहाल नियंत्रण में है कोरोना, बच्चों में संक्रमण 5 फीसदी ही, 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे स्कूल

जिले में 72 हुई सं​क्रमितों की संख्या

जिले में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को 829 लोगों की जांच हुई, जिसमें 7 नए मरीज मिले हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है, इस मौत से पहले 119 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. लोगों की लापरवाही भी कोरोना को बढ़ावा दे रही है. सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं.

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (old man dies of corona) के बीच अब मौतें भी होने लगी हैं. अनूपपुर जिले में मंगलवार को एक कोविड मरीज की मौत हो गई. हैरत वाली बात यह है कि रिपोर्ट आने से पहले ही संक्रमित व्यक्ति का बगैर कोविड प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार करा दिया गया. ग्राम वेंकट नगर निवासी 75 वर्षीय जमुना प्रसाद सोनी को 9 जनवरी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें शहडोल मेडिकल अस्पताल रिफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. वेंकटनगर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक की कोविड जांच अनूपपुर एवं शहडोल में हुई थी, लेकिन मौत के पहले और अंतिम संस्कार किए जाने से पहले तक जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी थी.

अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के सैंपल लेने के आदेश

इस मामले पर ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय से बात की. उन्होंने बताया कि जमुना प्रसाद पहले बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. हालत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें अनूपपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहां से तत्काल शहडोल मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जैतहरी जनपद के सीईओ को परिजनों और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.

CM ने माना फिलहाल नियंत्रण में है कोरोना, बच्चों में संक्रमण 5 फीसदी ही, 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे स्कूल

जिले में 72 हुई सं​क्रमितों की संख्या

जिले में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को 829 लोगों की जांच हुई, जिसमें 7 नए मरीज मिले हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है, इस मौत से पहले 119 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. लोगों की लापरवाही भी कोरोना को बढ़ावा दे रही है. सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.