अनूपपुर। जिले के धर्म नगरी अमरकंटक में बर्फानी आश्रम है, यहां के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी हैं, जिन्हें गुरुवार को राजस्थान से आई पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर ले गई है. मामला यह बताया जा रहा है कि राजस्थान के बर्फानी आश्रम के ट्रस्ट की जमीन को अपने नाम करने फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया गया है. बता दें कि इससे पहले बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी के ऊपर भी कई आरोप लग चुके हैं. लक्ष्मणदास बालयोगी मध्य प्रदेश इंटक कांग्रेस (Indian National Trade Union Congress) के अध्यक्ष भी हैं, कुछ माह पूर्व एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था, हालांकि बाद में महिला ने आरोप वापस ले लिए थे.
इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं लक्ष्मणदास बालयोगी: जानकारी अनुसार राजस्थान के करोली जिला अंतर्गत थाना टोडाराम में वर्ष 2020-21 में लक्ष्मणदास बालयोगी के ऊपर फर्जी वसीयतनामा तैयार करने का मामला पंजीबद्ध हुआ था, जिसकी जांच राजस्थान के संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही थी. जानकारी अनुसार लक्ष्मणदास बालयोगी के ऊपर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं. बताया गया लक्ष्मणदास बालयोगी ने वसीयतनामा में जो दस्तावेज संलग्न किए थे, वह फर्जी पाए गए हैं. इन्हें फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर राजस्थान राज्य के टोडाराम पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई. पुलिस के इस टीम में 3 सदस्य थे और गुरुवार देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर लेकर राजस्थान ले गई है.
जरूर पढ़िए ये खबरें: |
ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर खुला मामला: बर्फानी बाबा की मृत्यु के बाद फर्जी वसीयतनामा बनाए जाने का यह मामला टोडाभीम थाने में ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर आया था, जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लक्ष्मणदास को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अब महंत को टोडाराम कोर्ट में पेश किया जाएगा.