अनूपपुर। कोतमा के कांग्रेस पार्षद ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. सत्ता परिवर्तन के बाद भी दलगत राजनीति, पद और कुर्सी का बल दिखाते हुए पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का शोषण और प्रताड़ना अब तक जारी है. यही कारण रहा है कि सत्ता में रहने के बावजूद भी साथी विधायकों की प्रताड़ना हरकतों से तंग आकर अनूपपुर जिले अंतर्गत पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह और हजारों समर्थकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा की राह पकड़ ली है.
विधायक पर जमकर बरसे अंकित
पार्षद अंकित सोनी ने बताया कि कांग्रेस में रहकर सेवा देना बहुत अच्छा अनुभव था, लेकिन दलगत और कुर्सी की राजनीति करने वाले नेताओं के पार्टी में आ जाने और सत्ता में आने के बाद से पार्टी की हवा परिवर्तन हो गई थी. जहां विधायक ने हर कदम पर विकास कार्यों को रोकने का प्रयास किया. वहीं अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा लगातार करते रहे. कई बार तो पार्टी के सहयोगियों के द्वारा मारपीट का भी प्रयास किया गया. यही कारण था कि मुझे कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन अपनाना पड़ा.
वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं का अपमान
अंकित सोनी ने कहा कि विधायक के सत्ता में आते ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी काफी अपमानित होना पड़ा. पार्टी में हिटलर शाही रवैया अपनाने के कारण कोतमा के कई वरिष्ठ नेता भी भाजपा में शामिल हो गए थे, खुद में विधायक ने ना तो वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और ना ही पार्टी में कार्यरत कनिष्ठ कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो दी.
अंकित सोनी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों में रोड़ा डालने वाले विधायक और उनके साथियों का मैं खुलकर विरोध करूंगा. जो भी विकास कार्यों में अड़चन डालेगा उसके लिए मैं घोर विरोधी के रूप में सामने आऊंगा.