अनूपपुर। जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया. साथ ही उन्होंने स्वतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जिलावासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अनावश्यक बाहर ना घूमने की अपील की है, जिससे कोरोना से बचा जा सके.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने भी समस्त जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.