ETV Bharat / state

नर्मदा जन्मोत्सव में शामिल हुए CM, पत्नी संग की माई की आरती - narmada janmotsav in amarkantak

नर्मदा जयंती उत्सव में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ नर्मदा आरती में भाग लिया, जहां अमरकंटक के नागरिकों गंदगी और मलमूत्रों को नर्मदा नदी में न मिलने देने की शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंने गायत्री और सावित्री धारा को नर्मदा उद्गम से जोड़ने की बात कही, जिससे दोनों धारा से नर्मदा मैया में पानी पर्याप्त रहेगा.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
नर्मदा जन्मोत्सव
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:45 PM IST

अनूपपुर/होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि और प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियो से मंदिर और मां नर्मदा के उद्गम के संबंध में जानकारी ली. वहीं होशंगाबाद में भी मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव गुरुवार को शुरू किया गया, जिसमें सीएम शामिल होने वाले हैं.

CM ने पत्नी संग की माई की आरती

गायत्री और सावित्री धारा को नर्मदा उद्गम से जोड़ने का प्लान

नर्मदा तट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरती के बाद अमरकंटक के नागरिकों को संबोधित करते हुये अमरकंटक में घरों से निकलने वाली गंदगी और मलमूत्रों को नर्मदा नदी में न मिलने देने की शपथ दिलाई. उन्होंने गायत्री और सावित्री धारा को नर्मदा उद्गम से जोड़ने की बात कही, जिससे दोनों धारा से नर्मदा मैया में पानी पर्याप्त रहेगा.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
आरती करती मुख्यमंत्री

संध्या आरती मे सपत्नी हुये सम्मिलित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा महोत्सव के पुनीत पावन आवसर पर मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के अलावा शहडोल संसद हिमाद्रि सिंह सहित साधु संत उपस्थित रहें.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
अमरकंटक में सीएम

नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से मिले सीएम

मुख्यमंत्री ने बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा की तथा उनकी कुशलता पूछी. इस अवसर पर नर्मदा परिक्रमा यात्रियों ने मुख्यमंत्री को समक्ष पाकर अभीभूत होकर नर्मदा महोत्सव शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर चंद्र मोहन ठाकुर भी साथ रहे.

कलेक्टर को लगाई फटकार

5 करोड़ की धनराशि अमरकंटक के नर्मदा नदी उद्गम स्थल तथा रामघाट को जल्द दुरस्त करने का निर्देश देते हुए, सीएम ने कलेक्टर को फटकार लगाई साथ ही बरसात से पहले कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो क्षेत्र में ही रहेंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
नर्मदा जन्मोत्सव

होशंगाबाद में नर्मदा जन्मोत्सव

होशंगाबाद में नर्मदा आरती समिति एवं नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मंगलाचरण के साथनर्मदा जन्मोत्सव की शुरूआत की गई. इस अवसर पर सेठानी घाट पर स्कूली बच्चों के लिए रांगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं दो दिवसीय नर्मदा जयंती का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम शुक्रवार की शाम जल मंच से मां नर्मदा के अभिषेक पूजन के साथ होगा.

होशंगाबाद में नर्मदा जन्मोत्सव

होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह और एसपी संतोष सिंह गौर सहित एसडीएम आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एडीएम जीपी माली, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह तैयारियों का जायजा लेने सेठानी घाट पहुंचे. साथ ही नर्मदा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

अनूपपुर/होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि और प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियो से मंदिर और मां नर्मदा के उद्गम के संबंध में जानकारी ली. वहीं होशंगाबाद में भी मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव गुरुवार को शुरू किया गया, जिसमें सीएम शामिल होने वाले हैं.

CM ने पत्नी संग की माई की आरती

गायत्री और सावित्री धारा को नर्मदा उद्गम से जोड़ने का प्लान

नर्मदा तट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरती के बाद अमरकंटक के नागरिकों को संबोधित करते हुये अमरकंटक में घरों से निकलने वाली गंदगी और मलमूत्रों को नर्मदा नदी में न मिलने देने की शपथ दिलाई. उन्होंने गायत्री और सावित्री धारा को नर्मदा उद्गम से जोड़ने की बात कही, जिससे दोनों धारा से नर्मदा मैया में पानी पर्याप्त रहेगा.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
आरती करती मुख्यमंत्री

संध्या आरती मे सपत्नी हुये सम्मिलित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा महोत्सव के पुनीत पावन आवसर पर मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के अलावा शहडोल संसद हिमाद्रि सिंह सहित साधु संत उपस्थित रहें.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
अमरकंटक में सीएम

नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से मिले सीएम

मुख्यमंत्री ने बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा की तथा उनकी कुशलता पूछी. इस अवसर पर नर्मदा परिक्रमा यात्रियों ने मुख्यमंत्री को समक्ष पाकर अभीभूत होकर नर्मदा महोत्सव शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर चंद्र मोहन ठाकुर भी साथ रहे.

कलेक्टर को लगाई फटकार

5 करोड़ की धनराशि अमरकंटक के नर्मदा नदी उद्गम स्थल तथा रामघाट को जल्द दुरस्त करने का निर्देश देते हुए, सीएम ने कलेक्टर को फटकार लगाई साथ ही बरसात से पहले कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो क्षेत्र में ही रहेंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan attend narmada janmotsav in amarkantak
नर्मदा जन्मोत्सव

होशंगाबाद में नर्मदा जन्मोत्सव

होशंगाबाद में नर्मदा आरती समिति एवं नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मंगलाचरण के साथनर्मदा जन्मोत्सव की शुरूआत की गई. इस अवसर पर सेठानी घाट पर स्कूली बच्चों के लिए रांगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं दो दिवसीय नर्मदा जयंती का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम शुक्रवार की शाम जल मंच से मां नर्मदा के अभिषेक पूजन के साथ होगा.

होशंगाबाद में नर्मदा जन्मोत्सव

होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह और एसपी संतोष सिंह गौर सहित एसडीएम आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एडीएम जीपी माली, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह तैयारियों का जायजा लेने सेठानी घाट पहुंचे. साथ ही नर्मदा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.