अनूपपुर । नर्मदा महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ अमरकंटक पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. कन्याओं को भोज कराया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल भी मौजूद रहे.
अमरकंटक में की पूजा अर्चना
नर्मदा जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ अमरकंटक के दौरे पर रहे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह भी मौजूद रहे. अमरकण्टक में कल और आज नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूजा अर्चना की. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी पूजा अर्चना और आरती में भाग लिया.
108 कन्याओं को कराया गया भोज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कन्या भोज में 108 कन्याओं का अभिनंदन किया. शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कन्याओं को भोज कराया. इस मौके पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी परिवार सहित मौजूद रहे.
नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना से 72 गांवों को जोड़ने की मुहिम
नर्मदा मैया से मांगने के साथ ही देने का भी संकल्प लें
पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मीडिया से रूबरू हुए. शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर समृद्धि है तो नर्मदा मैया की कृपा से है. नर्मदा मैया ने प्रदेश को बहुत कुछ दिया है. लेकिन अब नर्मदा मैया को देने का समय है. नर्मदा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है. नर्मदा में गंदगी फैलाने से हमे बाज आना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अमरकंटक के विकास के लिए हमें संकल्प लेना है. खूब पेड़ लगाने हैं.