अनूपपुर। सोनम बेवफा के बाद अब मध्यप्रदेश उपचुनाव में एक मंत्री के बेवफाई के चर्चे हो रहे हैं. अनूपपुर प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह का नाम दस रुपए के नोट पर लिखा है. नोट में लिखा है बिसाहू बेवफा है और वह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दस रुपए के नोट पर लिखा बिसाहूलाल सिंह बेवफा लिखा हुआ वायरल हो रहा है. वहीं इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह नोट कांग्रेस द्वारा वायरल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह भारतीय मुद्रा का अपमान है. जिसको लेकर वह निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे. वहीं कांग्रेस ने कहा कि लोगों ने अपनी अभिव्यक्ति सामने की है, इसमें कोई गलत शब्द नहीं लिखा है. सब जानते हैं कि बिसाहू बेवफा है, जनता के साथ उन्होंने बेवफाई की है.
मध्यप्रदेश उपचुनाव में अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसस पहले बिसाहूला सिंह कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर चर्चाओं में थे. इस मामले पर उन्हें राज्य महिल आयोग और चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा था. वहीं अब नोट पर बिसाहू बेवफा के चर्चे हो रहें है.
बता दें नोटबंदी के वक्त सोनम गुप्ता बेवफा काफी सुर्खियों में था. उस समय नोटों में बेवफाई लिखा हुआ शब्द सामने आया था, जब सोनम बेवफा के चर्चे चारों तरफ चल रहे थे. अनूपपुर में अब तक हुए आम चुनावों में जिस प्रकार के हथकंडे इस उपचुनाव में अपनाए जा रहे हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ था.