ETV Bharat / state

18 घंटे की 'जंग' नहीं जीत सका अनस, NDRF ने बांध के नीचे से निकाला शव, सेल्फी लेने के चक्कर में गिर गया था बच्चा

अनूपपुर के पेपर मिल के बांध में फंसे बच्चे को 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया. हालांकि NDRF की टीम उसे जिंदा नहीं बचा सकी.

ndrf took out anas dead body after 18 hours of rescue operation
18 घंटे की 'जंग' नहीं जीत सका अनस
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:24 PM IST

अनूपपुर। सोन नदी में 18 घंटे से फंसे अनस को आखिरकार निकाल लिया गया है, हालांकि उसे जिंदा नहीं बचाया जा सका. बीते दिनों सोन नदी में लगभग 10 नाबालिग बच्चे नहाने पहुंचे थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में धनपुरी क्षेत्र का रहने वाला अनस अहमद नदी में बने पेपर मिल के बांध के नीचे फंस गया था. जिसे NDRF ने 18 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाहर निकाल लिया है.

18 घंटे की 'जंग' नहीं जीत सका अनस

बांध के नीचे फंसा रहा बच्चा

घटना दोपहर डेढ से 2 बजे की है. करीब 10 बच्चे एक साथ घर से नहाने के लिए निकले थे. किसी को भी बिना बताए वह सोन नदी पहुंचे, जहां तेज बहाव के बीच वह नहाते रहे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में अचानक से अनस का बेलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. अनस काफी देर तक पेपर मिल के बांध के नीचे फंसा रहा. पास खड़े लोगों ने इस दौरान उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बचा न सके.

HC के आदेश का असर : CCTV में रिश्वत लेते कैद हुआ दरोगा, देखें Video

NDRF ने किया रेस्क्यू

जानकारी के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची. जहां करीब 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अनस को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन वह जिंदा नहीं बच सका. घटना के बाद में रो-रोकर परिजन का बुरा हाल है.

अनूपपुर। सोन नदी में 18 घंटे से फंसे अनस को आखिरकार निकाल लिया गया है, हालांकि उसे जिंदा नहीं बचाया जा सका. बीते दिनों सोन नदी में लगभग 10 नाबालिग बच्चे नहाने पहुंचे थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में धनपुरी क्षेत्र का रहने वाला अनस अहमद नदी में बने पेपर मिल के बांध के नीचे फंस गया था. जिसे NDRF ने 18 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाहर निकाल लिया है.

18 घंटे की 'जंग' नहीं जीत सका अनस

बांध के नीचे फंसा रहा बच्चा

घटना दोपहर डेढ से 2 बजे की है. करीब 10 बच्चे एक साथ घर से नहाने के लिए निकले थे. किसी को भी बिना बताए वह सोन नदी पहुंचे, जहां तेज बहाव के बीच वह नहाते रहे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में अचानक से अनस का बेलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. अनस काफी देर तक पेपर मिल के बांध के नीचे फंसा रहा. पास खड़े लोगों ने इस दौरान उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बचा न सके.

HC के आदेश का असर : CCTV में रिश्वत लेते कैद हुआ दरोगा, देखें Video

NDRF ने किया रेस्क्यू

जानकारी के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची. जहां करीब 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अनस को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन वह जिंदा नहीं बच सका. घटना के बाद में रो-रोकर परिजन का बुरा हाल है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.