ETV Bharat / state

Anuppur Forest range Bijuri में आवारा कुत्तों ने बोला चीतलों पर हमला, 2 की मौत - hital Reached Near Bijuri Nagar

अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी (Anuppur Forest range Bijuri) में आवारा कुत्तों ने 2 चीतलों पर हमला कर दिया.जानकारी के बाद वन विभाग बिजुरी की टीम मौके पर पहुंची. गंभीर घायल दोनों चीतलो को अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया. इस दौरान दोनों क्षेत्रों की मौत हो गई. (2 cheetahs died due to dog attack) इनकी उम्र तीन एवं चार वर्ष बताई जा रही है.

Anuppur Forest range Bijuri
अनूपपुर आवारा कुत्तों ने बोला चीतलों पर हमला
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:47 PM IST

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र बिजुरी (Anuppur Forest range Bijuri) में नर और मादा चीतलों पर कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की मौत हो गई. दोनों चीतल अपने समूह से बिछड़ कर शहर के अंदर आ गए थे. घायल अवस्था में देखते हुए नगर वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग ने दोनों का अंतिम संस्कार कराया.

रेस्क्यू कर हिरण को तालाब से निकाला: वन परिक्षेत्र बिजुरी के बिजुरी वार्ड 10 दुर्गा मंदिर के पास कुत्ते के दौड़ाने से हिरण अपने बचाव में तालाब में जंप मार दी. 4 कुत्तों ने जंप मार घायल हिरण को तालाब में ही काटने लगे. स्थानीय निवासियों ने हिरण को बचाने के लिए हिरण की ओर दौड़ लगा दिए. सभी कुत्तों को भगाने में तो सफल हुए, लेकिन जब तक रेस्क्यू कर हिरण को तालाब से निकाला गया.

अनूपपुर: कुएं में गिरे भालू को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

सूचना पर पहुंचा वन विभाग:जानकारी मोहल्ला वासियों को मिलने पर वन विभाग बिजुरी को सूचना दी गई. सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल नर और मादा दो चीतल को अपने कब्जे में कर पशु चिकित्सक से उपचार कराया. इस दौरान दोनों चीतलों की मौत हो गई. वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल ने दाह संस्कार किया. बताया जाता है कि कपिलधारा के जंगल में चीतलों का समूह रहता है. जो विचरण करते हुए बिजुरी नगर के समीप पहुंच गए थे.

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र बिजुरी (Anuppur Forest range Bijuri) में नर और मादा चीतलों पर कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की मौत हो गई. दोनों चीतल अपने समूह से बिछड़ कर शहर के अंदर आ गए थे. घायल अवस्था में देखते हुए नगर वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग ने दोनों का अंतिम संस्कार कराया.

रेस्क्यू कर हिरण को तालाब से निकाला: वन परिक्षेत्र बिजुरी के बिजुरी वार्ड 10 दुर्गा मंदिर के पास कुत्ते के दौड़ाने से हिरण अपने बचाव में तालाब में जंप मार दी. 4 कुत्तों ने जंप मार घायल हिरण को तालाब में ही काटने लगे. स्थानीय निवासियों ने हिरण को बचाने के लिए हिरण की ओर दौड़ लगा दिए. सभी कुत्तों को भगाने में तो सफल हुए, लेकिन जब तक रेस्क्यू कर हिरण को तालाब से निकाला गया.

अनूपपुर: कुएं में गिरे भालू को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

सूचना पर पहुंचा वन विभाग:जानकारी मोहल्ला वासियों को मिलने पर वन विभाग बिजुरी को सूचना दी गई. सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल नर और मादा दो चीतल को अपने कब्जे में कर पशु चिकित्सक से उपचार कराया. इस दौरान दोनों चीतलों की मौत हो गई. वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल ने दाह संस्कार किया. बताया जाता है कि कपिलधारा के जंगल में चीतलों का समूह रहता है. जो विचरण करते हुए बिजुरी नगर के समीप पहुंच गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.