अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों के नॉट अटैंड पाए जाने पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के 11 अधिकारियों को प्रति प्रकरण के मान से दंड अधिरोपित कर 3600 रुपये का जुर्माना लगाया है.
कई विभागों के बड़े अफसर शामिल : सहकारिता विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी बालकरण तिवारी पर 03 प्रकरणों में 600 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये तथा 3 प्रकरणों में 600 रुपये, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान पर 02 प्रकरणों में 400 रुपये, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास माझी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मायाराम कोल पर एक प्रकरण में 200 रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीएमओ कोतमा डॉ. के.एल.दीवान पर 01 प्रकरण में 200 रुपये जुर्माना लगाया है
MP टूरिज्म के होटल के GM पर कर्मचारी का गंभीर आरोप, अप्राकृतिक संबंध नहीं बनाने पर नौकरी से निकाला
12 मई तक जमा कर दें जुर्माने की राशि : इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारी बी.डी. माझी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा किरण गुप्ता पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये एवं ऊर्जा विभाग के ही कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम लखन सोनी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि 12 मई 2022 तक अधिरोपित जुर्माना राशि अनिवार्य रूप से जिला रेडक्रॉस सोसायटी अनूपपुर के खाते में जमा करना सुनिश्चित करें. (Anuppur collector fined 11 officers) (Negligent on complaints of CM helpline)