अनूपपुर। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जनवरी रविवार को दोपहर 12:5 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे. जबलपुर से 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय लालपुर जिला अनूपपुर के हैलीपैड पर आएंगे. यहां लालपुर हैलीपैड से कार द्वारा 1:40 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक से शाम 4:40 बजे कार द्वारा रवाना होकर शाम 5 बजे लालपुर हैलीपैड पहुचेंगे तथा यहां से शाम 5:5 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5:50 बजे डुमना जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से 6:55 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे.
प्रभारी मंत्री मीना सिंह करेंगे स्वागत: जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह 28 जनवरी को रात्रि 10ः30 बजे अमरकंटक पहुंची एवं होटल हाॅलिडे होम्स अमरकंटक में रात्रि विश्राम किया. 29 जनवरी को दोपहर 1ः00 बजे अमरकंटक से पोंड़की हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगी. दोपहर 1ः30 बजे पोंड़की हैलीपैड पहुंचेंगी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के बाद जनसेवा कार्यक्रम अमरकंटक में सम्मिलित होंगी. मुख्यमंत्री के जाने के बाद प्रभारी मंत्री शाम 5 बजे अमरकंटक से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी.
नर्मदापुरम घाट पर योजना का ऐलान किया: इससे पहले सीएम चौहान शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदापुरम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नर्मदा के पवित्र तट बुधनी घाट पर लाड़ली बहना योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ''अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी, अब लाड़ली बहना योजना बनाई जाएगी. हमारी जो गरीब बहनें हैं, निम्न- मध्यम वर्ग की बहनें हैं, कोई भी जाति की हों, पंथ की हों, बहनें तो बहनें हैं, जो सामान्य वर्ग की हों, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति की हों, जनजातीय की हों, बहनों में कैसा भेद. ऐसी बहनों को अब 1 हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा, साल में 12 हजार महीना दिया जाएगा.