ETV Bharat / state

अनूपपुर सीईओ ने आपस में ही खेलकर स्थापना दिवस की औपचारिकता कर ली पूरी, पंचायत की प्रतिभाओं को नहीं मिला मौका - अनूपपुर सीईओ ने आपस में खेलकर इतिश्री कर ली

मध्यप्रदेश सरकार अपने 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में खेलकूद के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित करवा रही है. वहीं कुछ अधिकारी सरकारी योजना की महज खानापूर्ति कर रहे हैं. उन्हीं में एक अनूपपुर जिला भी है. यहां के सीईओ ने अपने अधिकारियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ आपस में ही खेलकर प्रतियोगिताओं की औपचारिकता पूरी कर ली. इसका खामियाजा पंचायत स्तर की उभरती प्रतिभाओं को उठाना पड़ा, क्योंकि उन्हें अपना कौशल दिखाने का मौका ही नहीं मिला. (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality) (panchayat talents not get a chance)

panchayat talents not get a chance
अनूपपुर सीईओ ने आपस में ही खेलकर स्थापना दिवस की औपचारिकता कर ली पूरी
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:29 PM IST

अनूपपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक से सात नवंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान एक सप्ताह तक प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी शृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

panchayat talents not get a chance
पंचायत की प्रतिभाओं को नहीं मिला मौका

पंचायतों में होने थे कार्यक्रमः स्थापना दिवस के अवसर पर पंचायत के स्तरों पर खेलों में कबड्डी, खो-खो, ड्राइंग, 100 एवं 200 मीटर दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं होनी थी. इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं और नागरिक भी सहभागिता करेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल होने थे. खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाना था. (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

अधिकारियों ने आपस में ही मना लिया प्रतियोगिता दिवसः मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर अनूपपुर जिले के जनपद अनूपपुर सीईओ उषा किरण गुप्ता के मार्गदर्शन पर दार सागर ग्राम पंचायत स्थिति शिवलहरा घाट में जनपद के कर्मचारी 49 ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक आपस में ही क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मना लिया गया. (ceo playing amongst themselves) (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

पंचायतों में छिपी प्रतिभा कैसे आएंगी सामनेः पूरे मध्यप्रदेश में सरकार एक ओर स्थापना दिवस मनाने के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर खेलकूद का तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिससे ग्राम पंचायतों में रहने वाले युवा वर्ग के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके. लेकिन जिले के अनूपपुर में अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, रोजगार सहायक आपस में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं. जिससे ग्राम पंचायतों में प्रतिभा अब निखर कर सामने नहीं आ सकेंगे. अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता, मनरेगा अधिकारी रविंद्र सिंह आर्य, ग्राम पंचायत के सचिव गरुड़ सिंह भीष्म देव शर्मा, विनोद चतुर्वेदी सहित 49 ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक जनपद के कर्मचारी मौजूद रहे.(anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

अनूपपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक से सात नवंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान एक सप्ताह तक प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी शृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

panchayat talents not get a chance
पंचायत की प्रतिभाओं को नहीं मिला मौका

पंचायतों में होने थे कार्यक्रमः स्थापना दिवस के अवसर पर पंचायत के स्तरों पर खेलों में कबड्डी, खो-खो, ड्राइंग, 100 एवं 200 मीटर दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं होनी थी. इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं और नागरिक भी सहभागिता करेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल होने थे. खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाना था. (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

अधिकारियों ने आपस में ही मना लिया प्रतियोगिता दिवसः मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर अनूपपुर जिले के जनपद अनूपपुर सीईओ उषा किरण गुप्ता के मार्गदर्शन पर दार सागर ग्राम पंचायत स्थिति शिवलहरा घाट में जनपद के कर्मचारी 49 ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक आपस में ही क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मना लिया गया. (ceo playing amongst themselves) (anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

पंचायतों में छिपी प्रतिभा कैसे आएंगी सामनेः पूरे मध्यप्रदेश में सरकार एक ओर स्थापना दिवस मनाने के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर खेलकूद का तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिससे ग्राम पंचायतों में रहने वाले युवा वर्ग के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके. लेकिन जिले के अनूपपुर में अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, रोजगार सहायक आपस में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं. जिससे ग्राम पंचायतों में प्रतिभा अब निखर कर सामने नहीं आ सकेंगे. अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता, मनरेगा अधिकारी रविंद्र सिंह आर्य, ग्राम पंचायत के सचिव गरुड़ सिंह भीष्म देव शर्मा, विनोद चतुर्वेदी सहित 49 ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक जनपद के कर्मचारी मौजूद रहे.(anuppur ceo completed formality) (ceo completed formality of foundation day) (mp foundation day formality)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.