ETV Bharat / state

मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, 10 की मौत, ड्राइवर फरार - अनूपपुर मवेशी तस्करी

अनूपपुर में बीती रात किरर घाट के नीचे सजहा के पास 18 मवेशियों से लोडेड ट्रक पलट गया. जिसमें 10 की मौत हो गई. ट्रक में मौजूद लोग फरार हो गए.

a-truck-full-of-cattle-overturns-in-anuppur
ट्रक पलटा
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 11:15 AM IST

अनूपपुर। पशुओं की तस्करी का दाग इस जिले से छूटने का नाम नहीं ले रही है. दो मुख्य ठीहो से अभी तक पशुओं की लोडि़ंग होती थी, अब नये-नये जगह तलाश कर तस्करों ने पशुओं को ढोने का काम शुरू कर दिया है. वहीं बीती रात किरर घाट के नीचे सजहा के पास 18 मवेशियों से लोडेड ट्रक पलट गया. जिसमें 10 की मौत हो गई. ट्रक में मौजूद लोग फरार हो गए.

थाने और नाके हो रहे पार

तस्करों के ट्रक को पार कराने में पुलिस का सहयोग अक्सर देखा जाता है, जानकारी के अनुसार ट्रक छत्तीसगढ़ होते हुये मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. जहां थाना अमरकंटक के मेढ़ाखार ग्राम में मौजूद पशु तस्करों ने कुछ पशु इसी ट्रक में लोड किये, फिर थाना राजेन्द्रग्राम होते हुये कोतवाली क्षेत्र को भी पार करने वाले थे, लेकिन ट्रक के पलटने के बाद पुलिस के पहरेदारी की पोल खुल गई.

फरार हुये ट्रक में मौजूद लोग

ट्रक में लोड अवैध रूप से मूक पशुओं को ले जा रहे 4-5 पशु तस्कर और उनके सहयोगी ट्रक के पलटते ही भाग निकले. हलांकि उनमें से एक सहयोगी को चोट लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस विवेचना में जुटी हुई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रक ड्राईवर और मालिक की तलाश की जा रही है.

कौन है साकिब

अवैध रूप से मूक पशुओं से भरे ट्रक मालिक नजीराबाद पेट्रोल पंप के पीछे साकिब के रूप में पहचान की गई है. जो ट्रक छत्तीसगढ से लेकर उत्तरप्रदेश तक का सफर करने जा रहा था. सतना निवासी साकिब और उसका एक सहयोगी वर्षो से पशु तस्करी के कार्य में जुटा हुआ है, कई बार यह गाड़ी राजेन्द्रग्राम थाना और कोतवाली क्षेत्र से अवैध तरीके से मूक पशुओं को लेकर उत्तरप्रदेश तक पहुंच चुकी है. लेकिन किसी ने भी पकडऩे की जहमत नहीं उठाई.

राजनीतिज्ञों का संरक्षण

सत्ता सरकार में मौजूद सफेद पोश चंद पैसों के खातिर मूक पशुओं को भी तस्करों का निवाला बनाने में पीछे नहीं है. राजेन्द्र ग्राम क्षेत्र के एक भाजपा युवा नेता का शामिल होना बताया जा रहा है.

अनूपपुर। पशुओं की तस्करी का दाग इस जिले से छूटने का नाम नहीं ले रही है. दो मुख्य ठीहो से अभी तक पशुओं की लोडि़ंग होती थी, अब नये-नये जगह तलाश कर तस्करों ने पशुओं को ढोने का काम शुरू कर दिया है. वहीं बीती रात किरर घाट के नीचे सजहा के पास 18 मवेशियों से लोडेड ट्रक पलट गया. जिसमें 10 की मौत हो गई. ट्रक में मौजूद लोग फरार हो गए.

थाने और नाके हो रहे पार

तस्करों के ट्रक को पार कराने में पुलिस का सहयोग अक्सर देखा जाता है, जानकारी के अनुसार ट्रक छत्तीसगढ़ होते हुये मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. जहां थाना अमरकंटक के मेढ़ाखार ग्राम में मौजूद पशु तस्करों ने कुछ पशु इसी ट्रक में लोड किये, फिर थाना राजेन्द्रग्राम होते हुये कोतवाली क्षेत्र को भी पार करने वाले थे, लेकिन ट्रक के पलटने के बाद पुलिस के पहरेदारी की पोल खुल गई.

फरार हुये ट्रक में मौजूद लोग

ट्रक में लोड अवैध रूप से मूक पशुओं को ले जा रहे 4-5 पशु तस्कर और उनके सहयोगी ट्रक के पलटते ही भाग निकले. हलांकि उनमें से एक सहयोगी को चोट लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस विवेचना में जुटी हुई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रक ड्राईवर और मालिक की तलाश की जा रही है.

कौन है साकिब

अवैध रूप से मूक पशुओं से भरे ट्रक मालिक नजीराबाद पेट्रोल पंप के पीछे साकिब के रूप में पहचान की गई है. जो ट्रक छत्तीसगढ से लेकर उत्तरप्रदेश तक का सफर करने जा रहा था. सतना निवासी साकिब और उसका एक सहयोगी वर्षो से पशु तस्करी के कार्य में जुटा हुआ है, कई बार यह गाड़ी राजेन्द्रग्राम थाना और कोतवाली क्षेत्र से अवैध तरीके से मूक पशुओं को लेकर उत्तरप्रदेश तक पहुंच चुकी है. लेकिन किसी ने भी पकडऩे की जहमत नहीं उठाई.

राजनीतिज्ञों का संरक्षण

सत्ता सरकार में मौजूद सफेद पोश चंद पैसों के खातिर मूक पशुओं को भी तस्करों का निवाला बनाने में पीछे नहीं है. राजेन्द्र ग्राम क्षेत्र के एक भाजपा युवा नेता का शामिल होना बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.