ETV Bharat / state

आजादी के 72 साल बाद ग्रामीणों को नसीब हुई बिजली, लेकिन आधी रात में 13 खंभों के तार चुरा ले गए चोर - Theft of 4000 meter wire

3 पीढ़ियों के संघर्ष के बाद एक तो ग्रामीणों को बिजली नसीब हुई थी, लेकिन चोरों को वो भी रास नहीं आया और वे आधी रात को 13 खंभों के 4000 मीटर तार चोरी कर फरार हो गए.

13 खंभों के तार चोरी
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 3:02 PM IST

अनूपपुर। जिले के गांव पेजहाटोला में आजादी के 72 साल के बाद 25 जुलाई को ग्रामीणों तक बिजली पहुंचाई गई . गांव में बिजली आने से लोगों के चेहरे पर चमक बिखर गई. आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि इसके पीछे 3 पीढ़ियों का संघर्ष छिपा था. ग्रामीणों ने इसके लिए कोतमा विधायक और मीडियाकर्मियों का आभार भी जताया, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी.

दरअसल रात में लगभग 2 बजे जब लाइट गुल हो गई और सुबह तक बिजली नहीं आई, तब लोगों ने इसकी वजह पता करने की कोशिश की, जिसमें पता चला कि चोरों ने 13 खंभों से 4000 मीटर बिजली की तार को चोरी कर लिया है. तार चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया.

13 खंभों से 4000 मीटर तार चुरा ले गए चोर

गांव पेजहाटोला में हुई बिजली के तारों की चोरी के बाद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों ने रामनगर थाने का घेराव कर धरना दिया. चोरी की बढ़ती वारदातों से उनमें आक्रोश नज़र आया. गांववालों ने थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग शासन-प्रशासन से की. बाद में अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने पहुंचकर लोगों को समझाया और धरना खत्म करवाया.

अनूपपुर। जिले के गांव पेजहाटोला में आजादी के 72 साल के बाद 25 जुलाई को ग्रामीणों तक बिजली पहुंचाई गई . गांव में बिजली आने से लोगों के चेहरे पर चमक बिखर गई. आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि इसके पीछे 3 पीढ़ियों का संघर्ष छिपा था. ग्रामीणों ने इसके लिए कोतमा विधायक और मीडियाकर्मियों का आभार भी जताया, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी.

दरअसल रात में लगभग 2 बजे जब लाइट गुल हो गई और सुबह तक बिजली नहीं आई, तब लोगों ने इसकी वजह पता करने की कोशिश की, जिसमें पता चला कि चोरों ने 13 खंभों से 4000 मीटर बिजली की तार को चोरी कर लिया है. तार चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया.

13 खंभों से 4000 मीटर तार चुरा ले गए चोर

गांव पेजहाटोला में हुई बिजली के तारों की चोरी के बाद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों ने रामनगर थाने का घेराव कर धरना दिया. चोरी की बढ़ती वारदातों से उनमें आक्रोश नज़र आया. गांववालों ने थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग शासन-प्रशासन से की. बाद में अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने पहुंचकर लोगों को समझाया और धरना खत्म करवाया.

Intro:
आजादी के 72 सालों बाद मिली थी पेजहाटोला के ग्रामीणों को बिजली

24 घंटों में चोरों ने छीन ली ग्रामीणों की खुशिया
तीन पीढ़ियों के संघर्ष के बाद मिली थी विद्युत व्यवस्था

चोरों ने आधी रात कि 13 खंभों की 4000 मीटर तार की चोरी


इंट्रो - अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत पिपरहा के पेजहाटोला में आजादी के बाद से लेकर दिनांक 25 जुलाई को बिजली बिजली तो पहुंच गई जिसे लेकर पेजहाटोला ग्रामीणो में काफी उत्साह नजर आया ग्रामीणों द्वारा कोतमा विधायक व मीडिया साथियों की सराहना की गई| लेकिन ग्रामीणों की खुशियां ज्यादा समय तक स्थिर ना रह सखी ग्रामीणों को ग्रामीणों को जीवन मैं पहली बार चैन की नींद नसीब ही हुई थी कि ग्रामीणों की खुशियां चोरों की नजर लग गई | रात्रि के लगभग 2:00 बजे लाइट गुल हुई तो सुबह तक लाइट न आने पर लोगो करण पता करने की कोशिश की जिसमें पता चला की चोरो द्वारा 12 पोल से बिजली के तार को चोरी कर लिया गया | तार चोरी की खबर गाँव में लगते ही ग्रामीणों के चेहरे मे मयूषी सी छा गई है | वही ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को मोके में बुलाकर जाँच कराया गया।










Body:पेजहाटोला गांव में हुई बिजली के तारों की चोरी के बाद ग्रामीणों तथा क्षेत्र के नेताओं और समाज सेवकों ने रामनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर रामनगर थाना का घेराव कर लिया तथा शाम तक धरने पर बैठे रहे | आक्रोशित गांव वासियों के द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र में हो रहे चोरियों पर अंकुश ना लगाने के कारण अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से थाना प्रभारी का ट्रांसफर की मांग प्रशासनिक अमला से करने लगे | ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन देर शाम तक चलता रहा, प्रशासन अमला के द्वारा दिए आश्वासन पर ग्रामीणों ने तुरंत कार्यवाही की मांग की धरना प्रदर्शन जारी रखा |वही अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,वैष्णव शर्मा ने पहुंच कर धरने पर बैठे लोगों को समझाइश देते हुए धरना समाप्त करवाया। विदित हो कि आजादी के बाद पहली बार विधायक के प्रयास से पेजहाटोला में बिजली आई जहाँ 24 घंटा के अंदर चोरों ने तार चोरी कर लिया ।
Conclusion:

बाइट 1- सुशील यादव (ए ई,कोतमा mpeb)

बाइट 2- आर. सी. सोनी(कार्यपालन यंत्री,शहडोल संभाग mpeb)

बाइट 3- एस एन प्रसाद(एस डी ओ पी,कोतमा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.