ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: शनिवार को सामने आए कोरोना के 35 नए मरीज

अनूपपुर जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिले के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:45 AM IST

35 new patients appeared on Saturday in anuppur
शनिवार को 35 नए कोरोना मरीज आए सामने

अनूपपुर। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इंदौर टेस्टिंग लैब से आई 144 प्राप्त रिपोर्ट में 35 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिले के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.

कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में जिनमें से अनूपपुर से 8 संक्रमित(5 पुरुष, 2 बालिका एवं 1 बालक), कोतमा से 8 संक्रमित (4 पुरुष 3 महिला एवं 1 बालिका) भालूमाडा से 7 संक्रमित(4 पुरुष 2 बालक एवं 1 महिला) जैतहरी से 3 संक्रमित (2 पुरुष एवं 1 महिला) बिजुरी, वेंकटनगर धनगंवा एवं सिवनी में 2-2 संक्रमित और चचाई में एक संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने अनावश्यक बाहर घूमना मना किया है. साथ ही सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया है.

अनूपपुर। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इंदौर टेस्टिंग लैब से आई 144 प्राप्त रिपोर्ट में 35 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिले के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.

कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में जिनमें से अनूपपुर से 8 संक्रमित(5 पुरुष, 2 बालिका एवं 1 बालक), कोतमा से 8 संक्रमित (4 पुरुष 3 महिला एवं 1 बालिका) भालूमाडा से 7 संक्रमित(4 पुरुष 2 बालक एवं 1 महिला) जैतहरी से 3 संक्रमित (2 पुरुष एवं 1 महिला) बिजुरी, वेंकटनगर धनगंवा एवं सिवनी में 2-2 संक्रमित और चचाई में एक संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने अनावश्यक बाहर घूमना मना किया है. साथ ही सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.