अनूपपुर। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अनूपपुर जिले के 19 हजार 989 किसानों को 3 करोड़ 99 लाख 78 हजार रुपये के हितलाभ का वितरण किया गया. लाभ का वितरण दमोह जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर अनूपपुर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर किसानों को दिखाया गया. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले में 80071 कृषकों का पंजीयन किया गया है, जिसमें से 72 हजार 895 कृषकों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है.
अनूपपुर जिले में जनवरी माह तक कुल 56946 कृषकों को 11 करोड़ 38 लाख 92 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है. जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष किसान उपस्थित थे.