अनूपपुर। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जिले में एक बार फिर 24 नए कोरोना मरीजे मिले हैं. इन सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, 1 जबकि कुछ मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
24 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 857 हो गयी है, जबकि 6 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं तो 236 कोरोना मरीज फिलहाल एक्टिव है. रविवार को भी 38 मरीजों को डिस्चार्च किया गया, जबकि अब तक अनूपपुर जिले में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.