अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. महिला के चरित्र पर शक करते हुए मायके वालों ने ही उसके ससुराल जाकर उसकी लाठी- डंडो से बहुत पिटाई कर दी.
महिला की बेरहमी से मायके वालों ने की पिटाई
एमपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा कैसे करती है, इसकी बानगी इस वायरल वीडियो में साफ देखने मिल रही है, की कितनी बेरहमी से कुछ लोग महिला की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स महिला को पकड़कर लाता है. वहां कई पुरुष मौजूद हैं. जहां एक व्यक्ति डंडा उठाकर उस महिला की पिटाई करना शुरु कर देता है. वहीं दो लड़के महिला का पैर और हाथ पकड़े होते हैं और तीसरा शख्त महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहा होता है. महिला चीखती है और छोड़ देने की गुहार लगाती है, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
छेड़छाड़ की शिकायत पर दबंगों ने दलित महिला की खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल
मायके वालों को महिला के चरित्र पर था शक
यह घटना आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के एरण गांव का बताया जा रहा है. महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि वीडियो में बर्बरता का शिकार यह महिला एरण गांव की रहने वाली है. वह एक साल से गुजरात में अपने पति-बच्चे और देवर के साथ मजदूरी करती थी. 10 दिन पहले महिला पति को बिना बताये देवर के साथ अपने ससुराल आ गई. जिससे उसके मायके वालों को उसके चरित्र पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इतनी बेरहमी से पिटाई कर उसे सजा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.