ETV Bharat / state

आजादी के 73 साल बाद अलीराजपुर को मिली ट्रेन की सौगात, लोगों ने किया स्वागत - alirajpur frist train

अलीराजपुर के सेजा रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे पहली ट्रेन पहुंची. जिसका लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय सांसद ने ट्रेन का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया

अलीराजपुर को मिली ट्रेन की सौगात
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:01 PM IST

अलीराजपुर। आजादी के बाद से ट्रेन की राह देख रहे शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है, उनकों रेल की सौगात मिल गई है. आज शहर के सेजा रेलवे स्टेशन पर पहली रेलगाड़ी पहुंची. स्थानीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने ट्रेन और लोकोपॉयलेट का फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके साथ- साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. शहर में ट्रेन आने की खुशी लोगों ने ढोल और पटाखों के जरिए जाहिर की.

अलीराजपुर को मिली ट्रेन की सौगात

बता दें इस परियोजना की मंजूरी 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में की गई थी. तब जाकर 11 सालों के इंताजार के बाद आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जिले के लोगों को ये सौगात मिली. इस रेलवे लाइन से जिले की कनेक्टिविटी सीधे गुजरात के बड़ोदरा जिले से हो सकेगी.

लोगों का कहना है कि, उन्हें बहुत खुशी है कि अब उनका जिला भी रेलमार्ग से जुड़ गया. है. उन्हें भी सस्ते सफर का फायदा मिल सकेगा. साथ ही ट्रेन कनेक्टिविटी के चलते उन्हें व्यापारिक लाभ भी मिल सकेगा. वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि ये क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है. इससे गुजरात राज्य से डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी. लोग इलाज के लिए मुंबई जा सकेंगे. जिले के लोगों को इससे बहुत फायदा होगा.

अलीराजपुर। आजादी के बाद से ट्रेन की राह देख रहे शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है, उनकों रेल की सौगात मिल गई है. आज शहर के सेजा रेलवे स्टेशन पर पहली रेलगाड़ी पहुंची. स्थानीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने ट्रेन और लोकोपॉयलेट का फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके साथ- साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. शहर में ट्रेन आने की खुशी लोगों ने ढोल और पटाखों के जरिए जाहिर की.

अलीराजपुर को मिली ट्रेन की सौगात

बता दें इस परियोजना की मंजूरी 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में की गई थी. तब जाकर 11 सालों के इंताजार के बाद आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जिले के लोगों को ये सौगात मिली. इस रेलवे लाइन से जिले की कनेक्टिविटी सीधे गुजरात के बड़ोदरा जिले से हो सकेगी.

लोगों का कहना है कि, उन्हें बहुत खुशी है कि अब उनका जिला भी रेलमार्ग से जुड़ गया. है. उन्हें भी सस्ते सफर का फायदा मिल सकेगा. साथ ही ट्रेन कनेक्टिविटी के चलते उन्हें व्यापारिक लाभ भी मिल सकेगा. वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि ये क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है. इससे गुजरात राज्य से डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी. लोग इलाज के लिए मुंबई जा सकेंगे. जिले के लोगों को इससे बहुत फायदा होगा.

Intro:
एंकर- 72 सालो के बाद टेªन का सपना आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला का आखिर खत्म हुआ। आज 30 अक्टूम्बर 2019 समय 
दोपहर 1.40 मिनट पर जैसे ही अलीराजपुर के सेजा रेलवे स्टेशन पर टेªन अपनी छुक छुक आवाज के साथ पहुंची वैसे ही लोग 
फटाके ओर ढोल ढमाको के साथ झुम उठे। क्षेत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने टेंªन के इंजन ड्रायवरो व सहयोगीयों का स्वागत फूल 
मालाओं के साथ किया। सांसद डामोर ने रेलवे स्टेशन का सबसे पहले लोकार्पण किया ओर फिर क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। 
जिसके बाद सांसद डामोर ने टेªन को दोपहर 3.15 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल बड़ौदा के प्रतापनगर से 
अलीराजपुर के लिए एक ही टेªन चलेगी। लेकिन धीरे धीरे टेªन की संख्या बढ़ाई जाएगी। ट्रेन को देखने के लिए जिलेभर से लोग 
सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ओर टेªन को देखकर खुशी जाहीBody:
बाइट1-राकेश तंवर, स्थानीय निवासी अलीराजपुर
बाइट2- भावसिंह,स्थानीय निवासी
बाइट3-जेना गेढ़वाल,महिला,स्थानीय निवासी
बाइट4-खेमराज मीणा,पीआरओ,पश्चिमी रेलवे मंडल,बड़ौदा

बाइट5- गुमानसिंह डामोर,सांसद,रतलाम,झाबुआ,अलीराजपुरConclusion:
वीओ1- छुक छुक रेलगाड़ी आदिवासी बहुल जिले में आखिर आ ही गई। लोगो का कहना है कि देर आए दूरस्त आए। जी हां 72 
सालो से अलीराजपुर जिले के लोग अपने क्षेत्र में टेªन को चलने का सपना संजोए हुए थे ओर वो आज पुरा हो गया। इस परियोजना 
को तत्कालिन प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के समय सन् 2008 में मंजूर हुई थी ओर आज ये परियोजना पूरी हो गई। क्षेत्र के लोगो का 
कहना है कि टेªन की सुविधा से उनके क्षेत्र के विकास में गती मिलेगी। क्षेत्र के लोगो को इस टेªन से सफर आसान होगा वहीं सस्ता 
भी होगा। 

बाइट1-राकेश तंवर, स्थानीय निवासी अलीराजपुर
बाइट2- भावसिंह,स्थानीय निवासी
बाइट3-जेना गेढ़वाल,महिला,स्थानीय निवासी
बाइट4-खेमराज मीणा,पीआरओ,पश्चिमी रेलवे मंडल,बड़ौदा


वीओ2- स्थानीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने आज टेªन को हरी झंडी दिखाकर अलीराजपुर जिले के लोगो दिपावली का तोहफा दे 
दिया हैं। सांसद डामोर ने बताया कि टेªन से क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं किसानो को अब अपनी 
सब्जीयां सीधे गुजरात के बड़े शहरो में जाकर बेच पाएगें जिससे उनको फायदा होगा। वहीं उन्होने कहा कि रेलवे के अधिकारीयों से 
उन्होने चर्चा की है टेªन के समय को लेकर। अभी टेªन दोपहर में अलीराजपुर से बड़ौदा के लिए निकलेगी लेकिन इसके समय 
परिर्वतन को लेकर अघिकारीयों से मांग की है कि सुबह में अलीराजपुर से टेªन निकले ओर शाम को वापस आए जिससे लोगो को 
सफर का फायदा मिलेगा। वहीं सांसद डामोर ने अधिकारीयों से एक ओर मांग की है कि रेलवे स्टेशन के बहार 100 फिट उचा 
तिरंगा लगाया जाए। 

बाइट5- गुमानसिंह डामोर,सांसद,रतलाम,झाबुआ,अलीराजपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.