अलीराजपुर। जिले के जोबट शहर की सड़कों पर अज्ञात लोगों के द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर चिपकाए गए हैं. जिसके बाद लोगों ने जोबट प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने आनन फानन में पोस्टर को निकाला.
जोबट शहर की सड़कों पर लोगों ने जब फ्रांस के राष्ट्रपति का पोस्टर देखा तो पहले उन्हें समझ में नहीं आया, फिर कुछ लोगों ने उनकी पहचान की. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पोस्टरों को हटवाया.आपको बताते दें कि फ्रांस के प्रेसिडेंट ने कुछ दिन पहले एक वर्ग के धर्मगुरु के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही फ्रांस में राष्ट्रपति का विरोध हो रहा है. जोबट पुलिस का कहना है कि ये पोस्टर पुलिस गस्त के बाद चिपकाए गए हैं और पुलिस जांच में जुटी हुई. अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है.