अलीराजपुर। कोरोना की महामारी में पुलिस, डॉक्टर्स और सफाईकर्मी के साथ साथ मीडियाकर्मी का भी काफी योगदान मिल रहा है. जनता को सही और सटीक सूचनाएं मीडिया उन तक पहुंचा रहा है. अपनी जान की परवाह ना करते हुए मीडियाकर्मी भी लोगों को सारी खबरों से अवगत कराने में लगे हुए हैं. जिससे लोगों में झूठी अफवाह ना फैले और लोग सच्चाई से रुबरु रहें. जिसको लेकर वह भी इस डरावने माहौल में अपना काम कर रहे हैं.
इसी को लेकर अलीराजपुर के पंचेश्वर महादेव समिति के तरफ से अलीराजपुर के सभी मीडियाकर्मियों का स्वागत करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उनका सम्मान कर आभार किया गया. बता दें कि स्थानीय पंचेश्वर मंदिर पर अलीराजपुर के सभी पत्रकारों का पंचेश्वर महादेव समिति के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. साथ ही जिले के सभी पत्रकारों की हौसला अफजाई कर उन्हें धन्यवाद किया.
सम्मान मिलने के बाद वही पत्रकारों ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि समिति के द्वारा की गई हौसला अफजाई के लिए वह सभी को धन्यवाद करते हैं. साथ ही कहा है की इससे पत्रकारों को और शक्ति प्रदान होगी जिससे वह लोगों तक सूचनाएं पहुंचाएंगे.