अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया गया है. बुधवार को थाना चांदपुर क्षेत्र के तहत चेकिंग के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान गुजरात की ओर जा रहे केमीकल टैंकर को रोका गया. इस टैंकर में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप मिली है.
Shivpuri Liquor Recover हरियाणा से लाई गई लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
गुजरात जा रहा था टैंकर : ये शराब गुजरात परिवहन कर ले जाई जा रही थी. टैंकर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थीं. इस दौरान जगदीश पिता दालचंद पुरोहित 45 साल एवं नाथुसिंह पिता तेजसिंह राजपुत 32 साल, निवासी उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया. चांदपुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. और जो भी नाम इस अवैध कारोबार में सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (Illegal liquor Tanker to Gujarat) (liquor worth 31 lakh seize)