अलीराजुर। मुख्यमंत्री के नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. ट्रक जब्त करने के बाद उसमें भरी अवैध शराब की पेटियों की गिनती कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
MP Alirajpur : अलीराजपुर में 31 लाख की अवैध शराब जब्त, टैंकर में भरकर गुजरात ले जाने के दौरान दबिश
एक दिन पहले भी जब्त की थी अवैध शराब : अलीराजपुर जिले के आबकारी अधिकारी राजेश मंडलोई, महादेव सोलंकी, उपनिरीक्षक संजय गवार है रेनू भिंडे कालू सिंह बघेल ने कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त कर लिया. अलीराजपुर में एक दिन पहले भी 31 लाख की अवैध शराब जब्त की थी. इसे टैंकर में भरकर गुजरात ले जाने के दौरान पुलिस ने दबिश दी थी. (Excise team seized truck) (Recovered 1400 boxes liquor)