ETV Bharat / state

मुख्यधारा से कटे इस क्षेत्र में पहली बार पहुंचा कोई नेता, ग्रामीणों से की चर्चा, वादे सुनकर ग्रामीणों की आंखे हुईं नम

मुख्यधारा से अब तक दूर रहे जिले के सोलिया गांव के बोकडी फलिया क्षेत्र में पहली बार कोई विधायक पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं अभाव में जिंदगी जी रहे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी, जिसके बाद विधायक मुकेश पटेल ने जरूरी घोषणाएं की.

mla at village
ग्रामीणों से बात करते विधायक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:50 PM IST

अलीराजपुर। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम सोलिया के बोकडी फलिया के लिए बुधवार का दिन कुछ खास था. यहां पहली बार कोई नेता ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचा था. विकास की मुख्य धारा से कटे इस बोकडी फलिया में कोई नेता जाता ही नहीं है. विधायक मुकेश पटेल अचानक बोकडी फलिया के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर बोकड़ी फलिया के पूरे विकास का वादा ग्रामीणों से किया. ये सुनते ही ग्रामीण काफी खुश हुए और विकास की नई आस उनके मन में जागी.

धार जिले से होकर कच्चे मार्ग से पहुंचे

जिले से इस क्षेत्र में पहुंचने के लिए नदी को पार करके पैदल जाना होता है. यहां वाहन से पहुंचने के लिए नानपुर सेजगांव मार्ग के बाद धार जिले के नुनवानिया और वराडा होकर 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. जिसके बाद इस फलिया तक पहुंचा जा सकता है. रास्ते में करीब 5 किलोमीटर का मार्ग कच्चा और उबड़खाबड़ है. यहां 50 से अधिक मकान हैं और करीब 400 लोग निवास करते हैं. ग्रामीणों को नानपुर जाने के लिए नदी पार कर पैदल जाना पड़ता है या 10 किलोमीटर की दूरी तय कर धार जिले से होकर जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में गांव में वाहन का पहुंचना मुश्किल होता है. ऐसे में यदि कोई बीमार हो जाए तो ग्रामीण उसे खाट पर लेटाकर पैदल ही अस्पताल ले जाते हैं.

नहीं मिलता शासकीय योजनाओं का लाभ

हाबु, हरपाल, वेचला, चंदरसिंह के ग्रामीणों ने विधायक पटेल को बताया कि ग्राम के कई मकानों में बिजली कनेक्शन नहीं है. आज तक फलिया में मजदूरी कार्य नहीं हुए और ग्रामीणों को मजदूरी नहीं मिलती है. तालाब भी मशीनों से बना दिया गया, मजदूरी नहीं करवाई गई. मनरेगा में भी कोई काम नहीं मिला. फलिया में स्थापित डीपी भी ग्रामीणों ने जनभागीदारी से पैसा खर्च कर लगवाई है. फलिया में वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा पेंशन का लाभ भी पात्र लोगों को नहीं मिलता है. ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.

विधायक ने की बिजली, पानी की घोषणा

विधायक पटेल ने ग्रामीणों से कहा कि फलिए में बचे हुए स्थानों पर बिजली के खंभे लगवाने और पेयजल के लिए पानी का टैंकर देने की बात कही है. साथ ही इसकी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि फलिए के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि 5 किलोमीटर कच्चे मार्ग की पक्की सड़क बनवाई जाएगी. विधायक पटेल ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने और हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया. ये सुनते ही ग्रामीण काफी खुश हुए.

अलीराजपुर। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम सोलिया के बोकडी फलिया के लिए बुधवार का दिन कुछ खास था. यहां पहली बार कोई नेता ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचा था. विकास की मुख्य धारा से कटे इस बोकडी फलिया में कोई नेता जाता ही नहीं है. विधायक मुकेश पटेल अचानक बोकडी फलिया के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर बोकड़ी फलिया के पूरे विकास का वादा ग्रामीणों से किया. ये सुनते ही ग्रामीण काफी खुश हुए और विकास की नई आस उनके मन में जागी.

धार जिले से होकर कच्चे मार्ग से पहुंचे

जिले से इस क्षेत्र में पहुंचने के लिए नदी को पार करके पैदल जाना होता है. यहां वाहन से पहुंचने के लिए नानपुर सेजगांव मार्ग के बाद धार जिले के नुनवानिया और वराडा होकर 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. जिसके बाद इस फलिया तक पहुंचा जा सकता है. रास्ते में करीब 5 किलोमीटर का मार्ग कच्चा और उबड़खाबड़ है. यहां 50 से अधिक मकान हैं और करीब 400 लोग निवास करते हैं. ग्रामीणों को नानपुर जाने के लिए नदी पार कर पैदल जाना पड़ता है या 10 किलोमीटर की दूरी तय कर धार जिले से होकर जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में गांव में वाहन का पहुंचना मुश्किल होता है. ऐसे में यदि कोई बीमार हो जाए तो ग्रामीण उसे खाट पर लेटाकर पैदल ही अस्पताल ले जाते हैं.

नहीं मिलता शासकीय योजनाओं का लाभ

हाबु, हरपाल, वेचला, चंदरसिंह के ग्रामीणों ने विधायक पटेल को बताया कि ग्राम के कई मकानों में बिजली कनेक्शन नहीं है. आज तक फलिया में मजदूरी कार्य नहीं हुए और ग्रामीणों को मजदूरी नहीं मिलती है. तालाब भी मशीनों से बना दिया गया, मजदूरी नहीं करवाई गई. मनरेगा में भी कोई काम नहीं मिला. फलिया में स्थापित डीपी भी ग्रामीणों ने जनभागीदारी से पैसा खर्च कर लगवाई है. फलिया में वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा पेंशन का लाभ भी पात्र लोगों को नहीं मिलता है. ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.

विधायक ने की बिजली, पानी की घोषणा

विधायक पटेल ने ग्रामीणों से कहा कि फलिए में बचे हुए स्थानों पर बिजली के खंभे लगवाने और पेयजल के लिए पानी का टैंकर देने की बात कही है. साथ ही इसकी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि फलिए के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि 5 किलोमीटर कच्चे मार्ग की पक्की सड़क बनवाई जाएगी. विधायक पटेल ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने और हर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया. ये सुनते ही ग्रामीण काफी खुश हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.