ETV Bharat / state

लठ के जोर पर शराबबंदी करवाएगी कांग्रेस! 25 हजार महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी, Uma Bharti का किया समर्थन - कांग्रेस ने किया उमा भारती का सम्मेलन

अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा के उपचुनाव (Jobat By election) को लेकर जहां भाजपा ने मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह (CM Shivraj Singh Chouhan)चौहान की जन दर्शन यात्रा से चुनावी बिगुल फूंका, तो कांग्रेस ने महिला सम्‍मेलन कर उपचुनाव में जोर आजमाइश शुरु कर दी है. ये सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई है. प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.

congress demands liquor ban
लठ के जोर पर शराबबंदी करवाएगी कांग्रेस!
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:46 PM IST

अलीराजपुर। जिले की जोबट विधानसभा (Jobat By election) के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरु कर दिया है. मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)की जन दर्शन यात्रा से बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंका, तो कांग्रेस ने उसके जवाब में महिला सम्‍मेलन(Congress Mahila Sammelan) कर दिया.

कांग्रेस ने फूंका चुनवी बिगुल

जोबट उपचुनाव में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी चुनावी बिगूल बजा दिया है. आम्‍बुआ गांव में कांग्रेस ने महिला सम्‍मेलन(Jobat By election) किया. जिसमें पूर्व मंत्री विजय लक्ष्‍मी साधौ,प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अर्चना जयसवाल,यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष विक्रांत भूरिया सहित वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए. महिला सम्‍मेलन के जरिए कांग्रस संदेश देना चाहती थी कि महिलाएं कांग्रेस के (Congress Mahila Sammelan) साथ हैं. मंच से जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष महेश पटेल ने कहा कि वे पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी के बयान का समर्थन करते हैं. अगर शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो 15 जनवरी से जिले में 25 हजार महिलाएं लठ लेकर सड़कों पर उतरेगी.

महिला कांग्रेस ने किया शराबबंदी का समर्थन

पूर्व मंत्री विजय लक्ष्‍मी साधौ ने भी प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते वे मानती हैं कि शराब की वजह से कोई परिवार तबाह हो सकता है. ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं जब शराब ने घरों को बर्बाद कर दिया है. शराब की लत लगने के बाद आदमी को अपने परिवार का होश नहीं रहता है. परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसका नुकसान परिवार के बच्चों और महिलाओं को उठाना पड़ता है.

शराबबंदी पर उमा के बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा- "बात करुंगा, उनके पास क्या प्लान है?"

एक विधायक की हैसियत से मैं मानती हूं कि शराब सामाजिक बुराई है. इसे बंद होना चाहिए.

अलीराजपुर। जिले की जोबट विधानसभा (Jobat By election) के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरु कर दिया है. मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)की जन दर्शन यात्रा से बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंका, तो कांग्रेस ने उसके जवाब में महिला सम्‍मेलन(Congress Mahila Sammelan) कर दिया.

कांग्रेस ने फूंका चुनवी बिगुल

जोबट उपचुनाव में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी चुनावी बिगूल बजा दिया है. आम्‍बुआ गांव में कांग्रेस ने महिला सम्‍मेलन(Jobat By election) किया. जिसमें पूर्व मंत्री विजय लक्ष्‍मी साधौ,प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अर्चना जयसवाल,यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष विक्रांत भूरिया सहित वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए. महिला सम्‍मेलन के जरिए कांग्रस संदेश देना चाहती थी कि महिलाएं कांग्रेस के (Congress Mahila Sammelan) साथ हैं. मंच से जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष महेश पटेल ने कहा कि वे पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी के बयान का समर्थन करते हैं. अगर शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो 15 जनवरी से जिले में 25 हजार महिलाएं लठ लेकर सड़कों पर उतरेगी.

महिला कांग्रेस ने किया शराबबंदी का समर्थन

पूर्व मंत्री विजय लक्ष्‍मी साधौ ने भी प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते वे मानती हैं कि शराब की वजह से कोई परिवार तबाह हो सकता है. ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं जब शराब ने घरों को बर्बाद कर दिया है. शराब की लत लगने के बाद आदमी को अपने परिवार का होश नहीं रहता है. परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसका नुकसान परिवार के बच्चों और महिलाओं को उठाना पड़ता है.

शराबबंदी पर उमा के बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा- "बात करुंगा, उनके पास क्या प्लान है?"

एक विधायक की हैसियत से मैं मानती हूं कि शराब सामाजिक बुराई है. इसे बंद होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.