अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में शनिवार को वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ लिया. ये तेंदुआ तीन दिन पहले दो लोगों पर हमला कर चुका है. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुआ को सही ठिकाने पर छोड़ने की जगह तलाश रही है.
बता दें कि पिछले 6 दिनों से उंडारी क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल बनाए रखा तेदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया. शिकार की तलाश में घूम रहे इस तेंदुए ने एक बालक और एक अधेड़ को हमला कर घायल कर दिया था. उसके बाद से लगातार वन विभाग इसे पकड़ने का प्रयास कर रहा था.