अलीराजपुर। सावन मास के आखरी सोमवार को प्रदेशभर में शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं जिले के पंचेश्वर महादेव मंदिर से भी श्रद्धालुओं ने महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी.
बैंड बाजे, ढोल ताशे के साथ निकली शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन रहे. भगवान की शाही सवारी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए. शहर में कई जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
यात्रा शहर के सिनेमा चौराहा, प्रतापगंज मार्ग, बस स्टेण्ड, एमजी रोड़ होते हुए पंचेश्वर महादेव के मंदिर पहुंची. जहा यात्रा का समापन कर महादेव की आरती की गई जिसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया.