ETV Bharat / state

बड़वानी पहुंचे कमलनाथ को मिला अलीराजपुर का खास तोहफा, कांग्रेस विधायक ने भेंट किया आमों की मल्लिका नूरजहां आम

अलीराजपुर के फेमस आम नूरजहां का एक फल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेंट किया गया. कमलनाथ ने इसे प्रसन्नता से स्वीकार करते हुए तत्काल हेलीकॉप्टर में रखवाया गया. (Noorjahan Mango gift to Kamalnath)

noorjahan mango gift to kamalnath
कमलनाथ को मिला नूरजहां आम
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 3:52 PM IST

अलीराजपुर। आमों की कई वैरायटी है, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा आम फेमस है जिसके देश-विदेश में लोग दीवाने हैं. मध्य प्रदेश के फेमस नूरजहां आम के एक फल का वजन ही 3 किलो तक होता है. इस वजह से यह आम किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि नग के हिसाब से बिकता है. बता दें कि यह आम भोपाल के आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां इस एक आम की कीमत 1200 रुपए रखी गई है. वहीं अब इस नूरजहां आम की पॉलिटिक्स में भी एंट्री हो गई है. दरअसल, बड़वानी में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में कमलनाथ को ये नूरजहां आम भेंट किया गया है.

kamalnath in barwani get noorjahan mango gift
बड़वानी में कमलनाथ को मिला अलीराजपुर का आम

कमलनाथ को मिला नूरजहां आम: बता दें कि शुक्रवार को कमलनाथ बड़वानी जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्हें अलीराजपुर के फेमस आम नूरजहां को तोहफे के रूप में दिया गया. इस भेंट को लेकर कमलनाथ बेहद खुश नजर आए. जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधायक मुकेश पटेल ने कठ्ठीवाड़ा के भरतराज भाई जादव के बगीचे से फेमस आम नूरजहां का एक फल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेंट किया. इस गिफ्ट को कमलनाथ द्वारा प्रसन्नता से स्वीकार करते हुए तत्काल हेलीकॉप्टर में रख दिया गया.(Noorjahan Mango gift to Kamalnath)

नूरजहां आम का वजन: अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाड़ा इलाके में इस नूरजहां आम के पहले 10 पेड़ पाए जाते थे, लेकिन अब इसके 3 पेड़ रह गए हैं. गुजरात से सटा यह इलाका इंदौर से करीबन 250 किलोमीटर दूर है. आमतौर पर आम 300 से 400 ग्राम तक ही होता है, लेकिन यह आम किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि एक नग के हिसाब से बिकता है. इसकी वजह यह है कि इस एक आम का वजन ही 3 किलो तक होता है. इस आम की वैरायटी विलुप्त होती जा रही है. धीरे-धीरे ये चिंता का विषय भी बनता जा रहा है.

  • पांच महीने बाद जो चुनाव होगा वह किसानों, नौजवानों और माताओं बहनों के भविष्य का चुनाव होगा। आपको तय करना है कि आप बड़वानी और मध्य प्रदेश का कैसा भविष्य बनाना चाहते हैं? प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है। इस चुनाव में उसका हिसाब लेना है। pic.twitter.com/pKqbeht7CY

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी खबरें पढ़ें...

बड़वानी में कमलनाथ: इस साल विधानसभा चुनाव है इसके लिए लगातार पार्टियों के नेता जगह-जगह कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़वानी पहुंचे, जहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "5 महीने बाद जो चुनाव होगा वह किसानों, नौजवानों और माताओं बहनों के भविष्य का चुनाव होगा. आपको तय करना है कि आप बड़वानी और मध्य प्रदेश का कैसा भविष्य बनाना चाहते हैं? प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है. इस चुनाव में उसका हिसाब लेना है."

अलीराजपुर। आमों की कई वैरायटी है, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा आम फेमस है जिसके देश-विदेश में लोग दीवाने हैं. मध्य प्रदेश के फेमस नूरजहां आम के एक फल का वजन ही 3 किलो तक होता है. इस वजह से यह आम किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि नग के हिसाब से बिकता है. बता दें कि यह आम भोपाल के आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां इस एक आम की कीमत 1200 रुपए रखी गई है. वहीं अब इस नूरजहां आम की पॉलिटिक्स में भी एंट्री हो गई है. दरअसल, बड़वानी में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में कमलनाथ को ये नूरजहां आम भेंट किया गया है.

kamalnath in barwani get noorjahan mango gift
बड़वानी में कमलनाथ को मिला अलीराजपुर का आम

कमलनाथ को मिला नूरजहां आम: बता दें कि शुक्रवार को कमलनाथ बड़वानी जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्हें अलीराजपुर के फेमस आम नूरजहां को तोहफे के रूप में दिया गया. इस भेंट को लेकर कमलनाथ बेहद खुश नजर आए. जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधायक मुकेश पटेल ने कठ्ठीवाड़ा के भरतराज भाई जादव के बगीचे से फेमस आम नूरजहां का एक फल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेंट किया. इस गिफ्ट को कमलनाथ द्वारा प्रसन्नता से स्वीकार करते हुए तत्काल हेलीकॉप्टर में रख दिया गया.(Noorjahan Mango gift to Kamalnath)

नूरजहां आम का वजन: अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाड़ा इलाके में इस नूरजहां आम के पहले 10 पेड़ पाए जाते थे, लेकिन अब इसके 3 पेड़ रह गए हैं. गुजरात से सटा यह इलाका इंदौर से करीबन 250 किलोमीटर दूर है. आमतौर पर आम 300 से 400 ग्राम तक ही होता है, लेकिन यह आम किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि एक नग के हिसाब से बिकता है. इसकी वजह यह है कि इस एक आम का वजन ही 3 किलो तक होता है. इस आम की वैरायटी विलुप्त होती जा रही है. धीरे-धीरे ये चिंता का विषय भी बनता जा रहा है.

  • पांच महीने बाद जो चुनाव होगा वह किसानों, नौजवानों और माताओं बहनों के भविष्य का चुनाव होगा। आपको तय करना है कि आप बड़वानी और मध्य प्रदेश का कैसा भविष्य बनाना चाहते हैं? प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है। इस चुनाव में उसका हिसाब लेना है। pic.twitter.com/pKqbeht7CY

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी खबरें पढ़ें...

बड़वानी में कमलनाथ: इस साल विधानसभा चुनाव है इसके लिए लगातार पार्टियों के नेता जगह-जगह कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़वानी पहुंचे, जहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "5 महीने बाद जो चुनाव होगा वह किसानों, नौजवानों और माताओं बहनों के भविष्य का चुनाव होगा. आपको तय करना है कि आप बड़वानी और मध्य प्रदेश का कैसा भविष्य बनाना चाहते हैं? प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है. इस चुनाव में उसका हिसाब लेना है."

Last Updated : Jun 16, 2023, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.