अलीराजपुर/झाबुआ। प्रदेश के कई जिलों में दिनों-दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हाल ही में अलीराजपुर और झाबुआ में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
अलीराजपुर में 26 मरीज मिले
अलीराजपुर जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में छह कट्ठीवाड़ा, अलीराजपुर शहर सात, भाभरा आजादनगर में दस, सोंडवा में दो लोग शामिल हैं. जिले में अभी तक 167 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 41 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं. कोविड 19 से जिले में अब तक एक मरीज की मौत हुई है.
झाबुआ जिले में तीन और मरीज मिले
झाबुआ जिले में कोविड-19 के तीन नए मरीज मिले हैं. तीनों मरीजों को कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- भोपाल में मिले कोरोना के 218 नए मामले, प्रदेश के सीएम समेत 6 मंत्री पॉजिटिव