अलीराजपुर। मध्यप्रदेश सरकार स्कूल बंद होने के चलते नया प्लॉन लाई है. पहले ऑनलाइन लर्निंग की शुरुआत हुई थी, लेकिन अधिकतर छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने के चलते उसे स्थगित किया गया और अब 'सरकार हमारा घर हमार विद्यालय' कार्यक्रम लेकर आयी है, जिसमें प्रदेश के कई घर अब विद्यालय बन जाएंगे.
अलीराजपुर जिले में हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम का शुभारम्भ 6 जुलाई 2020 को हो गया. जिला शिक्षा अधिकारी एवं सह जिला परियोजना समन्वयक सीके शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण शालाएं संचालित नहीं हो पाने से छात्रों के लिये नवीन शिक्षण सत्र 2020-21 में 6 जुलाई से 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत शालाएं बंद होने के उपरान्त भी रोजाना और नियमित अध्यापन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिणक गतिविधियों को संचालित किया जा सकेगा.
हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक अकादमिक, शाम 4 बजे से 5 बजे तक खेल कला और मनोरंजन शाम 7 बजे से 8 बजे तक कहानी सुनना और कहानी रचना जैसी गतिविधियां संचालित होंगी, वहीं प्रत्येक शनिवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक मस्ती की पाठशाला और रेडियो बाल सभा के माध्यम से छात्रों को रोचक गतिविधियों का लाभ मिल सकेगा.
6 जुलाई को सुबह 10 बजे पालकों द्वारा घंटी-थाली बजाकर 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय के कम से कम 5 विद्यार्थियों सें चर्चा करेंगे और रिपोर्ट कार्ड मेंनटेन करेंगे. साथ ही प्रतिदिन किन्हीं पांच बच्चों के घर जाकर 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' के कार्य का अवलोकन करेंगे और फीडबैक देंगे और बच्चों की समस्यां सुनकर समाधान करेंगे.
संस्था प्रभारी प्रतिदिन अपने विद्यालय के शिक्षकों से चर्चा कर उन से हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे. साथ ही प्रतिदिन कम से कम 5 अभिभावकों से चर्चा कर उन्हें इस कार्यक्रम से अवगत कराकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.