अलीराजपुर। जिले में स्थित मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाई बेचने का मामला सामने आया है, जहां 21 अगस्त यानी शुक्रवार को जयस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जोबट तहसीलदार और बीएमओ के द्वारा स्टोर को सील कर दिया गया.
जयस कार्यकर्ताओं द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को पूर्व में आवेदन दिया गया था, लेकिन लंबे समय से छुट्टी पर होने की वजह से जांच नहीं की पाई, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने जोबट राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग को जांच का जिम्मा सौंपा. इसके बाद तहसीलदार कैलाश सस्तीय और बीएमओ डॉक्टर विजय बघेल ने दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांच दल को एक्सपायरी डेट की दवाइयों का जखीरा मिला.
जांच के दौरान पता चला कि दुकान संचालक मेडिकल स्टोर के साथ-साथ कीटनाशक दवाई भी बेच रहा था, जहां कुल 47 प्रकार की एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली, जिसे जब्त कर दुकान को सील किया गया है.
पहले भी इसी दुकान पर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने का मामला सामने आया था. इस कार्रवाई के बाद आदिवासी समाज ने मेडिकल संचालक का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है. समाज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
इस दौरान आदिवासी समाज सदस्य निलेश डावर ठाकुर, सदस्य अजनार भरत मौर्य, सदस्य भूपेंद्र मोरिया, सदस्य जालम सिंह, सदस्य कैलाश सोलंकी, सदस्य प्रकाश मंडलोई, सदस्य मोती सिंह, सदस्य भूरिया बबलू चौहान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.