ETV Bharat / state

आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने की 'दीदी वैन' शुरुआत, सही दाम पर लोगों तक पहुंचाएंगी सब्जियां - ऑर्गेनिक खेती

आजीविका मिशन अलीराजपुर की महिलाओं ने आमजन को ताजी सब्जियां वाजिब दाम में उपलब्ध करवाने के लिए 'दीदी वैन' की शुरुआत की है. ये वैन घर- घर जाकर लोगों सब्जियां उपलब्ध करवाएगी.

Didi Van launches
महिलाओं ने की 'दीदी वैन' शुरुआत
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:29 AM IST

अलीराजपुर। आजीविका मिशन अलीराजपुर के प्रणामी ग्राम संगठन, ग्राम बोरकुन्डीया के समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा आमजन को ताजी सब्जियां वाजिब दाम में उपलब्ध करवाने के लिए 'दीदी वैन' की शुरुआत की गई है. यह महिलाएं गांव-गांव जाकर ताजी सब्जियां उचित दाम में विक्रय करेंगी.

'दीदी वैन' का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय ने हरी झण्डी दिखाते हुए किया. सीईओ मालवीय ने समूह की महिलाओं को उक्त गतिविधि को प्रभावी ढंग से संचालित करने संबंधित सुझाव भी दिए. इस समूह की महिलाओं ने पहले भी इस तरह के कई काम किए हैं. जैसे ऑर्गेनिक खेती करना, गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ना आदि कार्य ये महिलाएं करती रहती हैं. ये महिलाएं खुद तो सक्षम हो रही हैं और परिवार को भी सक्षम बना रही हैं, साथ ही दूसरी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर काम कर रही हैं.

अलीराजपुर। आजीविका मिशन अलीराजपुर के प्रणामी ग्राम संगठन, ग्राम बोरकुन्डीया के समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा आमजन को ताजी सब्जियां वाजिब दाम में उपलब्ध करवाने के लिए 'दीदी वैन' की शुरुआत की गई है. यह महिलाएं गांव-गांव जाकर ताजी सब्जियां उचित दाम में विक्रय करेंगी.

'दीदी वैन' का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय ने हरी झण्डी दिखाते हुए किया. सीईओ मालवीय ने समूह की महिलाओं को उक्त गतिविधि को प्रभावी ढंग से संचालित करने संबंधित सुझाव भी दिए. इस समूह की महिलाओं ने पहले भी इस तरह के कई काम किए हैं. जैसे ऑर्गेनिक खेती करना, गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ना आदि कार्य ये महिलाएं करती रहती हैं. ये महिलाएं खुद तो सक्षम हो रही हैं और परिवार को भी सक्षम बना रही हैं, साथ ही दूसरी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर काम कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.