ETV Bharat / state

बेहद खास है अलीराजपुर का सीताफल, कई प्रदेशों में भारी डिमांड - Sithafal of Alirajpur

अलीराजपुर के सीताफल की डिमांड प्रदेश ही नहीं बल्कि कई राज्यों में है, यहां का सीताफल मीठा और काफी स्वादिष्ट होता है, जिसकी डिमांड भी खूब है.

Sithafal of Alirajpur
अलीराजपुर का सीताफल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:05 AM IST

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला अपनी हरी-भरी वादियों के साथ सीताफल के लिए भी मसहूर है. यहां का सीताफल खाने में इतना मीठा और स्वादिष्ट होता है कि इसका स्वाद कोई भुला नहीं पाता, और इसी के चलते इसकी डिमांड मध्य प्रदेश सहित अपने पड़ोसी राज्य गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में काफी होती है. दरअसल अलीराजपुर का सीताफल एक तरीके से पूरा ऑर्गेनिक होता है, न तो इसकी खेती की जाती है, और न ही इसके कोई फॉर्म है. यह फल अलीराजपुर के जंगलों में होता है, और पूरी तरह से कुदरती होता है.

अलीराजपुर का सीताफल

अलीराजपुर का सीताफल मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में नाम से ही बिक जाता है. अलीराजपुर के सीताफल की डिमांड इसलिए की जाती है कि यह पूरी तरह से कुदरती होता है, और यही कारण है कि अलीराजपुर में सदियों से निवास कर रहे यहां के आदिवासी जंगलों में सीताफल के पौधे का संरक्षण करते आ रहे हैं, क्योंकि सीताफल से अच्छी खासी आमदनी हो जाती है और इसी के कारण यहां का सीताफल इतना मीठा और स्वादिष्ट होता है. अलीराजपुर के व्यापारी बताते हैं कि सीजन में सीताफल की डिमांड प्रदेश सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में काफी होती है.

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला अपनी हरी-भरी वादियों के साथ सीताफल के लिए भी मसहूर है. यहां का सीताफल खाने में इतना मीठा और स्वादिष्ट होता है कि इसका स्वाद कोई भुला नहीं पाता, और इसी के चलते इसकी डिमांड मध्य प्रदेश सहित अपने पड़ोसी राज्य गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में काफी होती है. दरअसल अलीराजपुर का सीताफल एक तरीके से पूरा ऑर्गेनिक होता है, न तो इसकी खेती की जाती है, और न ही इसके कोई फॉर्म है. यह फल अलीराजपुर के जंगलों में होता है, और पूरी तरह से कुदरती होता है.

अलीराजपुर का सीताफल

अलीराजपुर का सीताफल मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में नाम से ही बिक जाता है. अलीराजपुर के सीताफल की डिमांड इसलिए की जाती है कि यह पूरी तरह से कुदरती होता है, और यही कारण है कि अलीराजपुर में सदियों से निवास कर रहे यहां के आदिवासी जंगलों में सीताफल के पौधे का संरक्षण करते आ रहे हैं, क्योंकि सीताफल से अच्छी खासी आमदनी हो जाती है और इसी के कारण यहां का सीताफल इतना मीठा और स्वादिष्ट होता है. अलीराजपुर के व्यापारी बताते हैं कि सीजन में सीताफल की डिमांड प्रदेश सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में काफी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.