अलीराजपुर। आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में बैंकों के बाहर भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अलीराजपुर में आसपास के ग्रामीण सुबह से ही बैंकों के बाहर कतारों में खड़े हो जाते हैं. बैंक के बाहर खड़े ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं.
अलीराजपुर में अब ये नजारा अब आम हो चला है. अलीराजपुर में बैंकों के बाहर भीड़ का नजारा शाम तक लगा रहता है. शहर के एसबीआई, बैंक आफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, बैंक और बड़ौदा आदि बैंकों के बाहर भीड़ सुबह से ही लग जाती है. शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि अलीराजपुर जिला आदिवासी बहुल इलाका है और यहां लोग कम शिक्षित हैं. इसलिए यहां जानकारी के अभाव में ग्रामीण प्रॉपर दूरी बनाए बनाना अक्सर भूल जाते हैं.
लोगों का कहना है कि बैंक ग्रामीणों को कियोस्क सहित अन्य बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराए. इसके साथ ही जो अनपढ़ ग्राहक हैं उन्हें गांव-गांव जाकर कियोस्क बैंकिंग के लेनदेन की सुविधाओं के बारे में जानकारियां देनी चाहिए. उसके बाद ही बैकों के बाहर भीड़ कम हो सकेगी.