अलीराजपुर। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन की अवधि 31 मई कर दी है. लॉक डाउन के तहत दुकान खुलने के संबंधित समय सारणी में आंशिक संशोधन संबंधित आदेश जारी किए गए हैं.
आदेश के तहत सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोले जाने के संबंधन में आदेश जारी किया गया है, जोकि 31 मई तक प्रभावशील रहेगा और पहले की तरह आदेशों की शर्तें और दिशा-निर्दश वैसे के वैसे रहेंगे.
देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अब तक देश कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 498 पहुंच चुकि हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी इसका कहर लगातार जारी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 859 पहुंच चुकी है, जिसमें से 2 हजार 988 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस को मात देकर घर पहुंचने वालों की संख्या 3 हजार 571 है. वहीं कोरोना से जंग हारकर मरने वालों की संख्या 169 दर्ज की गई है. वहीं अलीराजपुर में कोरोना से संक्रमित 3 केस सामने आए थे, जिसमें सभी तीनों मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.